आगरा- आगरा के एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान तीन घरों में पुलिस ने छापा मारा। यहां ब्रांडेड देसी घी तैयार होता मिला। इसके साथ ही पशुओं की चर्बी भी मिली। पुलिस ने घी के टिन के साथ पशुओं की खाल और मांस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ये देसी घी पशुओं की चर्बी से तैयार किया जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर
चार घंटे चले ट्रायल में बल्लेबाजी से फील्डिंग तक हर कौशल की हुई बारीकी से जांच, 12 टीमों के लिए होगा चयन





