Home » Uttar Pradesh » ‘स्वकर प्रणली’ पर सवे र्से पहले बोर्ड मीटिंग बुलाने की मांग

‘स्वकर प्रणली’ पर सवे र्से पहले बोर्ड मीटिंग बुलाने की मांग

 देवबंद नगरपालिका द्वारा वार्षिक मूल्य कर नियमावली 2024 लागू करने से पहले सभासदो ने पालिका में बोर्ड मीटिंग बुलाने को लेकर (टीएस) और पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग को सौंपा ज्ञापन सभासद वाजिद मलिक ने बताया 2024 में कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित हो चुका है जो (स्वकर प्रणाली) के नाम से है उन्होने बताया अब जो सर्वे होगा वो स्वकर प्रणाली के आधार पर होगा उन्होने बताया हम लोगो कि मांग है कि (स्वकर प्रणाली) के बारे में पहले सभी सभासदों कि बोर्ड मीटिंग बुलाई जाए उसमें सर्वे कैसे होना है और क्या एजेन्डा है टीएस और पालिकाध्यक्ष बोर्ड मीटिंग रखकर सभी सभासदो को बताएं सभासद वाजिद मलिक ने बताया पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बोर्ड मीटिंग रंखी जायेगी और सभासदो को एजेन्डे के बारे में समझाया जायेगा

ज्ञापन देने वालो में सभासद शाहिद हसन, सभासद पति रिज़वान गौड, सभासद औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद पति डां असलम अली ,सभासद डां वाजिद मलिक, सभासद पति आसिफ लियाकत, सभासद सभासद अंकित राणा, पति वसीम मलिक, सभासद अख्तर अंसारी मौजूद रहे

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »