MUZAFFARNAGAR-बच्चों को धमकाने पर तरावीह पढ़कर लौटते बुजुर्ग पर किया हमला

मुजफ्फरनगर। गली में खेलते हुए शोर मचा रहे पडौसियों के बच्चों को धमकाने के मामले में एक बुजुर्ग पर उस समय हमला कर घायल कर दिया गया, जबकि वो रात्रि के समय मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रहा था। इस मामले में बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में रैफर किया गया। उसके पुत्र ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रियावली नंगला निवासी शादाब पुत्र अब्दुल हकीम ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 02 अपै्रल के दिन शाम के समय घर के बाहर आस पडौस के बच्चे काफी शोरगुल कर रहे थे। इसको लेकर उसके पिता अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल हकीम ने बच्चों को धमकाते हुए अपने घर के सामने से भगा दिया था। इसी रंजिश को लेकर उनके पिता पर उस समय हमला कर दिया गया, जबकि वो रात्रि में करीब साढ़े नौ बजे मस्जिद से तरावीह पढ़कर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में उनके पडौसी फारूख पुत्र अब्दुल हक, आरिफ पुत्र फारूख, कल्लू पुत्र सईद और अफजाल पुत्र जमील ने अपने घर के बाहर ही घेरकर अब्दुल रहीम के साथ गाली गलौच करते हुए पिटाई कर डाली। हमलावर हाथों में लाठी-डंडे और तलवार आदि धारदार हथियार लिये हुए थे। शादाब ने बताया कि उसके पिता जान बचाकर भागे तो उन पर पथराव किया गया। अब्दुल रहीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में उनको जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया, वो यहीं भर्ती हैं। शादाब की शिकायत पर पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

इसे भी पढ़ें:  देवबंद में दशलक्षण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी का भव्य आयोजन

झगड़े की रंजिश में दवाई लेने बाजार जा रहे युवक को पीटा

थाना जानसठ के गांव तिसंग निवासी मुनीर पुत्र अफजाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पांच अपै्रल को उसके भाई फैसल के साथ जावेद पुत्र अमीर हसन का झगडा हो गया था। परिवार के लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला खत्म करा दिया था। इसके बार शाम करीब सात बजे जब मुनीर दवाई लेने बाजार जा रहा था तो इस झगड़े की रंजिश में विपक्षी जादेव पुत्र अमीर हसन, मुसरी पुत्र मौहम्मद उमर, मुबस्सिर पुत्र मुसीर, सन्नू पुत्र मुसीर निवासी तिसंग ने शाहनवाज की दुकान के पास उसको घेर लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मुनीर को बचाने के उनके पडौसी इरपफान पुत्र जुम्मा और शहादत पुत्र शफक्कत भी आ गये। हमलावरों ने लाठी डंडों से उन पर भी वार किये। इरफान और शहादत को गंभीर चोट आई तो मुनीर ने भागकर अपनी जान बचाई। हत्हया की धमकी देकर हमलावर भाग गये। पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  HEALTH CAMP-एम.जी. पब्लिक स्कूल में लगा स्वास्थ्य मेला

कलेशर पर चार भाईयों ने हमला कर पिता-पुत्रों को घायल कर दिया

कलेशर पर चार भाईयों ने वहां पर काम कर रहे पिता पुत्रों पर हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। भौराकलां निवासी संदीप कुमार ने खतौली थाने में रिपोर्ट कराते हुए पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के लोगों के साथ गांव जसौला के कलेशर पर कार्य करता है। यहीं पर गांव चांदपुरी निवासी अनुज, मोनू, गोपाल और शशी पुत्रगण सन्तरपाल भी काम करते हैं। 06 अपै्रल की शाम को चारों भाईयों ने किसी बात पर संदीप और उसके परिजनों के साथ विवाद शुरू कर दिया। लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इसमें संदीप के भाई प्रवेश, प्रवेन्द्र और पिता तिलकराम को गंभीर चोट आई। पुलिस ने हमलावर भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें:  SHAMLI-बैल और बुग्गी के साथ नदी के बहाव में गुम हो गया अब्दुल्ला

डकैती के मुकदमे को लेकर रंजिश जेल गये आरोपी ने धमकाया 

थाना छपार के गांव खुड्डा निवासी जरीफ पुत्र असगर ने थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है कि 2022 में उसके घर पर डकैती की वारदात हुई है। इसमें गांव खुड्डा का ही मुनव्वर पुत्र यूसुफ जेल गया था। जमानत पर आने के बाद से ही आरोपी मुनव्वर डकैती के मुकदमे को लेकर रंजिश रखते हुए उनको धमका रहा है और मुकदमा खत्म न कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। 

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »