पटाखा फैक्टरी में से हुए धमाके, दहशत में सहम गए लोग

मुजफ्फरनगर। जनपद शामली में फाजलपुर गांव के नजदीक स्थित एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को सुबह के समय अचानक धमाके के साथ आग लग गई। यह विस्फोट इतने तेज थे कि गांव के लोग भी दहशत में सहम गये। हादसे के दौरान गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विस्फोट के कारण फैक्टरी की दीवार भी ढह गई थी और सामान यहां वहां दूर तक फैला हुआ था। पुलिस ने घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।

शामली के कांधला देहात क्षेत्र के फजलपुर गांव के निकट व्यापारी शाहनवाज की पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाके बाद लोग सहम गए। सूचना पाते ही पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फैक्टरी में कोई हताहत नहीं हुआ। देहात क्षेत्र के फजलपुर गांव के निकट कांधला के मोहल्ला रायजादगान के रहने वाले शाहनवाज पटाखा फैक्टरी है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे फैक्टरी में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक कई धमाके हुए। लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अन्य लोगों के साथ दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद तेजी से बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। विस्फोट की धमक से फैक्टरी की दीवार भी टूट गई और सामान दूर तक बिखर गया था। फैक्टरी का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  सावन के तीसरे सोमवार पर काशी में हंगामा: हर हर महादेव बोलने पर कांवड़िए शुभम यादव की पिटाई

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »