कम बिजली से सूख रहे खेत, फसल हो रही प्रभावित-राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कृषि के लिए दी जा रही विद्युत आपूर्ति को बेहद कम बताते हुए कहा कि बिजली नहीं मिलने के कारण भीषण गर्मी में खेत सूखने से किसान परेशान और चिंतित हैं, क्योंकि इसका दुष्प्रभाव फसलों पर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से कृषि फीडरों के लिए कम से कम 12 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश भर में किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए दी जा रही विद्युत आपूर्ति की समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्दर कृषि में नहरी व्यवस्था के साथ में निजी नलकूप सिंचाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे समय पर किसान फसलों को सिंचित कर रहा है। विगत एक माह पहले एक आदेश जारी हुआ, जिसमें कृषि पोषक फीडर से विद्युत समय 10 घंटे से घटाकर 7 घंटे कर दिया गया था। इस आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते इसे बढ़ाकर 9 घंटे कर दिया गया, लेकिन फिर भी इसकी सप्लाई दो भागों में ही वर्गीकृत कर दी गयी, जिसका समय सुबह 5ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर बाद 4ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक निर्धारित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  कांवड़ सेवा शिविरों में विद्युत कनेक्शन-सीसीटीवी अनिवार्य


किसान नेता ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति के समय किसी भी तकनीकी कारणों से की गयी कटौती को इन 9 घंटों में पूर्ण नहीं किया जा रहा है, जिससे तकनीकी खराबी का समय भी इन्हीं घंटों में जुड़ रहा है। इस कारण विद्युत आपूर्ति नौ घंटे से भी कम समय में हो रही है। इतने कम समय में कटौती के साथ में किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर पाएगा। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और फसलों में कम समय में सिंचाई करनी पडे़गी। 2 भागों में वर्गीकृत यह समय दूरी की सिंचाई को प्रभावित करेगा, जिसका सीधा नुकसान फसलों पर पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कृषि पोषक फीडरों पर एक मुश्त बिना किसी कटौती के 12 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने के लिए जल्द ही इसका आदेश जारी किया जाए, जिससे खेतों की सिंचाई से वंचित हो रहे किसानों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  मासूम बेटी संग सोती महिला की पति ने गला रेतकर की नृशंस हत्या

Also Read This

कूड़े के ढेर पर जली अवस्था में मिला गौवंश, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

गौवंश को जलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण, सीएमओ कराएंगे एफआईआर मुजफ्फरनगर। शहर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटना सामने आई, जब जिला अस्पताल के पास कूड़े के ढेर पर एक गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने गौवंश को जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला

Read More »

मुजफ्फरनगर में एमपीएल-2 का काउंट डाउन शुरू, खिलाड़ियों की नीलामी

एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कराया ऑक्शन, पूर्व मंत्री संजीव बालियान और चेरयमैन मीनाक्षी स्वरूप ने लॉन्च की जर्सी मुजफ्फरनगर। स्थानीय क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण की भव्य नीलामी आज मेरठ रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लीग की सभी बारह टीमों ने भाग लिया, जिनमें अम्बा वॉरियर्स, बिंदल्स स्ट्राइकर्स, क्रिकगिरी चैंप्स, देवभूमि रॉयल्स, सिल्वरटोन पैंथर्स, सिल्वरटोन टाइगर्स, आरपीएल राइडर्स, मेडिकल मैवेरिक्स, टिहरी फाल्कन्स, वसुंधरा सुपरकिंग्स, क्रिस्टल बालाजी टाइटंस और भवानी लायंस शामिल थीं। नीलामी प्रक्रिया प्वाइंट्स आधारित थी। प्रत्येक टीम को एक करोड़ प्वाइंट्स दिए गए, जिनसे वे 11

Read More »

मुजफ्फरनगर में बुलडोजर एक्शनः आशियाना गिरता देखकर महिला हुई बेहोश

न्याजूपुरादृकाली नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण से मचा हड़कंप, आमने-सामने आए अधिकारी और स्थानीय लोग मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई एमडीए की सख्त कार्रवाई उस समय तनाव का कारण बन गई, जब अपने मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोटिस दिए जाने को लेकर भी विवाद सामने आया है। एमडीए के अधिकारी छह बुलडोजर के साथ अवैध निर्माध ध्वस्त करने निकले थे। जिस इलाके में ये कार्रवाई की गई, वहां गुरबत में जी रहे लोग अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र

Read More »