Home » उत्तर-प्रदेश » जैन समाज ने सांसद हरेंद्र मलिक को दिया मांग पत्र

जैन समाज ने सांसद हरेंद्र मलिक को दिया मांग पत्र

मुजफ्फरनगर। जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी होने को लेकर बुधवार को सकल जैन समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक मांग पत्र मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक को दिया और उनसे जैन समाज के मुद्दों को लेकर आवाज उठाने का आग्रह किया। सांसद ने आश्वासन दिया कि वो सड़क से संसद तक जैन समाज के साथ हैं।

सपा सांसद के प्रेमपुरी स्थित आवास पर पहुंचे जैन समाज के लोगों ने उनको एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि जैनो पर चहु ओर बेहताशा अत्याचार के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत जैन समाज सक्रिय रूप से भागेदारी निभा रहा है। उन्होंने बड़ौत की दुर्घटना में दिवंगत व घायलों के परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी, जैन सन्तों पर लगातार हो रहे हमले, मुम्बई में आनन-फानन में जैन मंदिर को ध्वस्त कर जैन शास्त्रों का भी अपमान करने, जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी पर तीर्थ यात्रियों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमले, जबलपुर में भाजपा नेताओं द्वारा जैनों के प्रति घृणा भाव व्यक्त करते हुए अपमान जनक ऑडियो वायरल होने सहित अनेक मामलों को रखते हुए आक्रोश जताया और संसद में इनके खिलाफ आवाज उठाने की मांग की। सांसद हरेंद्र मलिक ने जैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह जैन समाज के साथ है व सरकार इसी प्रकार अनदेखी करती रही तो समाज के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक भी लड़ी जायेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन, भारतीय सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन, नितिन जैन, अश्वनी जैन, अखिलेश जैन, आशीष जैन, अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, अखिलेश जैन, अशोक जैन, मुकेश जैन, अशोक जैन, स्वदेश जैन, अमित जैन, वरूण जैन सर्राफ, मुकेश जैन, हर्षित जैन, सीमित जैन आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »