Home » उत्तर-प्रदेश » गोयला गांव में गिरा लिंटर, बुजुर्ग महिला की दबकर मौत

गोयला गांव में गिरा लिंटर, बुजुर्ग महिला की दबकर मौत

मुजफ्फरनगर। बुधवार की सुबह शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में लिंटर के अचानक गिर जाने से उसके नीचे दबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के कारण परिवार के अन्य लोग बाल बाल बच गये। परिवार में महिला की मौत को लेकर कोहराम है तो ग्रामीणों में भी दहशत बनी है। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ बुढ़ाना ने ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से बचाव कार्य कराते हुए महिला का शव मलबे से बाहर निकलवा लिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो जाने से अफरातफरी का आलम बन गया था। ग्राम गोयला निवासी सोहेन्दर के घर हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

एसडीएम बुढ़ाना संजय सिंह ने बताया कि गोयला निवासी सोहेन्दर के मकान की दीवार अचानक ही खिसक गई, जिसके चलते मकान का पूरा लिंटर भरभराकर गिर गया। लिंटर के नीचे सोहेन्द्र की 65 वर्षीया पत्नी सत्तो देवी दब गई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया गया कि सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा, सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और तहसील कर्मियों ने भी पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य किया और सत्तो के शव को लिंटर के मलबे से निकाला गया। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »