Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री कपिल देव ने मुरादाबाद में ग्रामीणों को बांटी घरौनियां

मंत्री कपिल देव ने मुरादाबाद में ग्रामीणों को बांटी घरौनियां

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को देशभर में चले घरौनी वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद मुरादाबाद में ग्रामीणों को संपत्ति कार्ड का वितरण करते हुए उनको उनकी अपनी संपत्तियों का मालिकाना हक प्रदान किया।

मुरादाबाद के पंचायत भवन में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर के लगभग 50,000 गाँवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में भौतिक रूप से घरौनी वितरण कार्यक्रम मे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अथिति के रूप में रह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के संवाद को सुनकर ग्रामीणों को घरौनी वितरित की।


इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने बताया कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक से जमीन की मैपिंग करके संपत्ति मालिकों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को आत्मविश्वास मिल रहा है और वे अपनी संपत्ति का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर संकेंगे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »