Home » उत्तर-प्रदेश » मोदी-योगी की उपलब्धियों को लेकर घर-घर पहुंचे मंत्री कपिल देव

मोदी-योगी की उपलब्धियों को लेकर घर-घर पहुंचे मंत्री कपिल देव

मुजफ्फरनगर। भाजपा द्वारा केन्द्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकारों के कार्यकाल के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा के नेता, मंत्री और विधायक जनता के बीच डबल इंजन की सरकारों के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जा रहे हैं। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर लोगों को मोदी और योगी की सरकारों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार की सुबह केशव मण्डल के मौहल्ला जनकपुरी तीस फूटा रोड पहुंचे और यहां से जनसम्पर्क शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार क़ी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के पत्रक प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक के साथ अम जनमानस को वितरित किये। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक जनसम्पर्क अभियान डॉ. देशबंधु तोमर, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, संजय गर्ग, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चंद शर्मा, जिलामंत्री सुधीर खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता रोहतास पाल, श्रीमोहन तायल, मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर पाल, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, भाजपा नेता नमीश चंदेल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »