Home » उत्तर-प्रदेश » सुसाइड स्पॉट से पिकनिक स्पॉट बनेगी मोती झील

सुसाइड स्पॉट से पिकनिक स्पॉट बनेगी मोती झील

मुजफ्फरनगर। जनपद के एक प्रमुख सुसाइड स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बनाकर दयनीय अवस्था में पहुंची मोती झील के हालात अब सुधरने जा रहे हैं। शुकतीर्थ में गंगा स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान की अलख जगाकर एक मजबूत जन समर्थन जुटाने वाले जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अब ऐतिहासिक महत्व वाली मोती झील उर्फ पर्दाफाश का सौन्दर्यकरण करने का बीडा उठाया है। इसके लिए सोमवार को डीएम ने मोती झील को स्वच्छ और सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए उसकी सफाई के लिए बड़े अभियान की शुरूआत की। इसमें कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही एनजीओ और आम जनमानस को जोड़ने का काम किया गया है।

जिले के शामली रोड पर स्थित सुसाइट स्पॉट की नकारात्मक छवि से बाहर लाकर मोती झील को एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट बनाने की पहल के साथ इसकी सफाई के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बड़ी पहल की है। उन्होंने सोमवार को एक बड़ी एक्सरसाइज ड्रिल के साथ ऐतिहासिक मोती झील के सौंदर्यकरण और जल शु(िकरण का अभियान शुरू किया। इस अभियान में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वयंसेवी संस्था, नगरपालिका परिषद् और अन्य विभागों की टीमों के सहयोग से मोती झील की सफाई कराई। इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी और पालिका के अधिकारी भी झील की सफाई कर जल कुंभी निकालते हुए नजर आये। यहां पर झील की सफाई के लिए पालिका की कई मशीनों को भी लगाया गया। इस झील का इतिहास महाभारत काल से भी जोड़ा जाता है और कई रहस्य इसको लेकर बने हुए हैं। आज तक भी इस झील की गहराई का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस अभियान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक मोती झील के सौंदर्यकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसी क्रम में एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से जल शु(िकरण और झील के आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसको जल्द ही एक सुन्दर और आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयास सफल होता है और जल संरक्षण तथा जल शु(िकरण के सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, तो इसी तर्ज पर आगे काली नदी में भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगरपालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सीएसएफआई योगेश कुमार, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक आकाशदीप, एनजीओ के प्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी सफाई अभियान में शामिल रहे। 

Also Read This

लाल किला धमाका: गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। घटना के कुछ घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए कई एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इसे भी पढ़ें:  ढाबे पर खाना खाते रहे चाचा-भतीजा, ड्राईवर 13 लाख लेकर हुआ फरारअमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। धमाके में कई राहगीर घायल

Read More »

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 की मौत और 24 घायल; दिल्ली-मुंबई में हाई अलर्ट

दिल्ली में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियाँ भी जलकर खाक हो गईं। इसे भी पढ़ें:  सरकार की सौगात-मंत्री कपिल देव ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडीघटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 24 के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल समेत नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।   सूचना मिलते ही

Read More »

शर्म करो! शिक्षा के बाजारीकरण की आग में जला उज्जवलः चन्द्रशेखर

नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर की घटना पर उठाए गंभीर सवाल, रखी चार मांग मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर के डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा आत्मदाह के प्रयास की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दर्दनाक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज, सरकार और शिक्षा तंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है। अपने संदेश में आज़ाद ने कहा, शर्म करो! यह सिर्फ़ एक छात्र नहीं, बल्कि शिक्षा के बाजारीकरण की पूरी व्यवस्था जल रही है। आज़ाद भारत में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा के

Read More »

दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस

मंसूरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान किये थे ताबड़तोड़ फायर, दूल्हे से भी चलवाई रिवाल्वर मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता पर घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में नेताजी और दूल्हा दोनों फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में प्रयोग हथियार का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्यवाही के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के वीडियो के मामले में आरोपी

Read More »

छात्र उज्ज्वल की मौत पर जनाक्रोशः नेताओं ने जताया शोक, सख्त कार्रवाई की मांग

मंत्री कपिल देव, अनिल कुमार, सांसद चंदन और हरेन्द्र के साथ भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया समाज के लिए बड़ी क्षति मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के बाद जिले भर में शोक और आक्रोश का माहौल है। आम से लेकर खास तक, हर कोई इस दर्दनाक घटना से व्यथित है। जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, सांसदों, मंत्रियों और सामाजिक संगठनों ने उज्ज्वल की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सभी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उज्ज्वल राणा की तस्वीर साझा कर शोक, आक्रोश और न्याय

Read More »