जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमन्त को सेवानिवृत्ति पर दी भावपूर्ण विदाई

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा हेमन्त गौड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुजफ्फरनगर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से किया। इस अवसर पर गायक कलाकरों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया।

जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर में गुरूवार शाम हेमन्त गौड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी हमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये। हमें इस समय का सदुपयोग दूसरों की सेवा में लगाना चाहिये इससे आत्मिक शांति तो मिलती ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि हेमंत गौड सौम्य प्रवृत्ति के धनी, मिलनसार, हंसमुख, कार्य कुशल व्यक्ति रहे हैं जितना समय इनके साथ व्यतीत हुआ है वह यादगार रहेगा।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गीत-संगीत की महफिल भी जमी जिसमें गायक कलाकारों में मदन ढींगडा ने पल भर के लिये कोई मुझे, करणवीर ने यम्मा यम्मा रविन्द्र कुमार ने मेरे दोस्त किस्सा व सत्यप्रकाश ने पुकारता चला हूं सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में संजय शर्मा, अंकित तोमर, रवि, ललित, याकूब, हनीफ अहमद, सन्तराम, कीरतपाल, हनीफ अहमद, जितेन्द्र कुमार, अनिल पीपली, अनिल कुमार सिंह, खालिद अहमद, कपिल कुमार, जाहिद, संजीव कुमार, अखिलेश आदि मौजूद रहे। हेमन्त गौड का एन0आई0सी0 कार्यालय में भी विदाई समारोह आयोजित कर कलेक्ट्रेट के अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

इसे भी पढ़ें:  नवम्बर में सेकंड सेटरडे का अवकाश हुआ निरस्त

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »