Home » उत्तर-प्रदेश » मूर्ति खंडित होने से गांव घिससुखेड़ा में तनाव, पुलिस बल तैनात

मूर्ति खंडित होने से गांव घिससुखेड़ा में तनाव, पुलिस बल तैनात

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घिससुखेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में स्थापित बाबा गोरखनाथ जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को अपने घेरे में लेकर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मूर्ति खंडित होने की खबर से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चरथावल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »

निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नगर पंचायत टीम ने की तकनीकी जांच

घटिया सामग्री और तकनीकी खामियों की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने किया स्थलीय निरीक्षण थानाभवन। थानाभवन नगर के मुल्लापुर रोड पर निर्माणाधीन नाले के कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरूवार को नगर पंचायत की टीम ने अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा के नेतृत्व में निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई तकनीकी खामियाँ और घटिया सामग्री के प्रयोग की आशंका जताई गई। बीते कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा नाले के निर्माण में अनियमितताओं और निम्न गुणवत्ता की शिकायतें नगर पंचायत कार्यालय में की जा रही थीं। लोगों का आरोप था कि ठेकेदार

Read More »