टाउनहाल के चाट बजार को अब डीएम का इंकार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा टाउनहाल के बाहर से बंद कराया गया चाट बाजार का प्रकरण समाधान की और बढ़ता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस बाजार के वेंडरों के साथ मुलाकात करते हुए उनकी समस्या को सुना, भाकियू और हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के साथ पहुंचे वेंडरों को डीएम ने दो टूक जवाब दे दिया कि टाउनहाल के बाहर चाट बाजार फिर से लगने नहीं दिया जायेगा, विकल्प दिया कि वो शहर में अपनी पसंद की जगह तलाश कर लें और वहां पर तमाम व्यवस्था वो स्वयं कराकर देंगे। इसके बाद डीएम की दर से भी वेंडर निराश लौट आये। उन्होंने कहा कि समाधान होने तक बेमियादी धरना चलता रहेगा।

बता दें कि सात दिन से टाउनहाल के बाहर मुख्य मार्ग पर चाट बाजार के स्थान पर अपना ठेला, ठिया लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले वेंडर बेमियादी धरने पर हैं, क्योंकि नगरपालिका ने सौन्दर्यकरण कराने के नाम पर टाउनहाल का यह चाट बाजार समाप्त कर दिया है। इसको लेकर भाकियू, शिवसेना और क्रांतिसेना के साथ ही पालिका सभासदों का समर्थन भी चाट बाजार संघ को मिल रहा है। डीएम ने इनकी समस्या का समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को वार्ता के लिए बुलाया। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, शिवसेना नेता शरद कपूर और क्रांतिसेना के देवेन्द्र चौहान के साथ चाट बाजार के वेंडर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम उमेश मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने दो टूक कह दिया कि टाउनहाल के बाहर चाट बाजार जो हट चुका है, उसको पुनः नहीं लगाया जायेगा।

वहां पर चाट बाजार के नाम पर अतिक्रमण के साथ ही दूसरी समस्या उत्पन्न हो रही थी। डीएम ने कहा कि प्रशासन किसी भी दुकानदार का अहित नहीं होने देगा और सभी की समस्याओं का संतुलित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक विभिन्न स्थान हैं, जहां चाट बाजार को स्थानांतरित किया जा सकता है। इनमें जानसठ रोड पर ओवरब्रिज के नीचे का स्थान भी बताया गया, लेकिन वेंडरों ने इन स्थानों को असुविधाजनक बताते हुए असंतोष जताते हुए कहा कि ऐसे किसी भी नये स्थान पर रोजगार जमने में ही काफी समय लग जायेगा, वहां पर उनको सुविधा भी नहीं मिल पायेंगी। डीएम ने कहा कि दो दिन तक वो एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ ऐसे वैकल्पिक स्थानों पर जाकर भ्रमण करें और संभावना तलाश करें। इसके बाद फिर से बैठक कर समाधान तलाशा जायेगा। वार्ता के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह भी मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़ें:  दलित-पिछड़े समीकरण पर मीरापुर उपचुनाव लड़ेगी भाजपा

टाउनहाल या सोल्जर बोर्ड, इससे अलग समझौता नहीं

मुजफ्फरनगर। चाट बाजार प्रकरण में डीएम उमेश मिश्रा के साथ वेंडरों की वार्ता विफल ही हो गई। डीएम ने भले ही सख्ती दिखाते हुए टाउनहाल से चाट बाजार को बंद कराने पर ही जोर दिया, लेकिन वेंडर अपना रोजगार बचाने के लिए जिद पर अड़े नजर आये और धरना समाप्त करने से उन्होंने भी इंकार कर दिया है। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि वार्ता में डीएम ने वेंडरों की समस्या को सुना और टाउनहाल पर चाट बाजार लगवाने से इंकार नहीं किया है। बल्कि उन्होंने सहयोग मांगते हुए कहा कि यदि शहर में अच्छा विकल्प मिलता है तो वहां वेंडर अपना कारोबार जमा लें, पालिका से वहां तमाम व्यवस्था कराकर दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि हमने टाउनहाल पर ही इनको पूर्ववत स्थान देने की मांग रखी है। दो दिनों में एडीएम या पालिका अधिकारियों के साथ वेंडर तीन-चार जो भी स्थान के विकल्प सुझाये गये हैं, उनका भ्रमण करेंगे, यदि वो पसंद नहीं आता है तो टाउनहाल पर ही चाट बाजार लगवाया जायेगा। वहीं वेंडर ईश कौशल ने मीडिया को बताया कि डीएम ने तीन चार विकल्प दिये हैं, लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं, हमारा धरना जारी रहेगा और हमने डीएम से टाउनहाल या फिर सोल्जर बोर्ड का मैदान मांगा है। इससे अलग कोई विकल्प हमें नहीं चाहिए। कहा कि हम टाउनहाल के बाहर ही अपना ठेला लगाना चाहते हैं। प्रशासन यदि हमारे लिए एक निश्चित सीमा तय कर दे, तो हम उससे बाहर नहीं जाएंगे। किसी अन्य स्थान पर ग्राहक नहीं आएंगे, जिससे हमारा व्यापार प्रभावित होगा। अतिक्रमण तो पूरे शहर में हैं, वहां प्रशासन की नजर क्यों नहीं जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-भगवान परशुराम के नाम चौराहा बनाने की मांग

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »