Home » Uttar Pradesh » कर्मयोगी हरबंस लाल गोयल के सेवा समर्पण को किया नमन

कर्मयोगी हरबंस लाल गोयल के सेवा समर्पण को किया नमन

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में कर्मयोगी बाबूजी स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जन्म जयंती समारोह हर्षाेल्लास व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने बाबूजी के आदर्शों और वैचारिक मूल्यों के साथ ही समाज तथा धर्म के प्रति उनके सेवा समर्पण को याद करते हुए उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भावनात्मक ऊर्जा और सामाजिक मूल्यों की प्रेरक मिसाल बना रहा।

एम.जी. पब्लिक स्कूल का प्रांगण सोमवार की सबह भावनाओं से ओत-प्रोत नजर आया। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबूजी हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जयंती समारोह में उनके द्वारा सामाजिक उत्थान, गरीब कल्याण और धर्मार्थ कार्यों की चर्चा करते हुए उनको निरंतरता प्रदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पधारे सभी अतिथियों का प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, मधु गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भीम सेन कंसल, उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल ने अन्य अतिथियों के साथ बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।

इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाबूजी हरबंस लाल गोयल के जीवन दर्शन, आदर्श और विचारों को प्रस्तुत किया गया। छात्रा गौरी और सोनाक्षी ने श्रीमद भागवत गीता के श्लोक प्रस्तुत कर जीवन के सच का परिचय कराया, तो छात्रा निहारिका वर्मा, अक्षिता गोयल और छात्र सक्षम द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके द्वारा स्थापित एम.जी. पब्लिक स्कूल की यात्रा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया। छात्र-छात्राओं ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। शिक्षिका नीता शर्मा ने अपने विचारों में बाबूजी के संघर्ष, सफलता और सेवा की गंगोत्री के संगम को पेश किया। छात्र आशु की कविता भी बाबूजी के सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व और सेवा भाव से परिपूर्ण जीवन को समर्पित रही।

समारोह में एक अगस्त को आयोजित अंतर विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता में गु्रप-ए में विजेता रहे बच्चों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इनमें अनन्या रंधावा एमजी वर्ल्ड विजन प्रथम, सर्वज्ञा गुप्ता एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, दीपांशी जीसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं। नालंदा पब्लिक स्कूल की चांदनी त्यागी को सांत्वना और एम.जी. पब्लिक स्कूल की मैत्री शर्मा को स्पेशल प्राइज के लिए चुना गया। वहीं ग्रुप-बी में कृष देशवाल मेपल्स अकादमी बुढ़ाना प्रथम, कृष्णा जोशी एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, कनिष्का दयाल जीसी पब्लिक स्कूल व निशी ग्रोवर सेंट जेवियर स्कूल मीरापुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। श्रेया मूंधडा जीडी गोयनका को सांत्वना पुरस्कार तथा आशी एम.जी. पब्लिक स्कूल को स्पेशल प्राइज के लिए सम्मानित किये गये। इसके साथ ही एम.जी. पब्लिक स्कूल के चार सहायक कर्मचारियों को साइकिल भेंट की गई।

एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने हर समय बाबूजी के सेवा भाव को अपनाकर उनके सपनों को साकार करने का प्रयास किया है। बाबूजी ने स्कूल स्थापित किया तो कई बार फीस बढ़ाने पर चर्चा होती, लेकिन वो यह कहकर इंकार कर दिया करते थे कि साधारण परिवारों के बच्चों से मैं बेहतर शिक्षा का अधिकार और अवसर नहीं छीन सकता। हम उनके मार्गदर्शन में इसी भावना के साथ काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-जौहरा अनाथालय के खिलाफ क्रांतिसेना ने किया प्रदर्शन

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कविता के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि स्कूल में सबसे पहले बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना ही शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है। हमारा प्रयास रहता है कि हम बच्चों को संस्कार और अनुशासन में ढालने का काम करें। बाबूजी ने जो सिखाया हम उनकी उसी सोच को आगे ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बाबूजी ने केवल संस्थान ही नहीं दिया, बल्कि इसके सहारे पीढ़ियों को संस्कार और सेवा का मार्ग दिखाया है। वो सच्चे कर्मयोगी रहे, जीवन में गुप्ता दान का सिद्धांत अपनाकर परोपकार की भावना समाज को दिखाई और जीवन सेवा को समर्पित कर दिया। उनके आदर्श, विचार और मार्गदर्शन हमें प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताया।

इसे भी पढ़ें:  सोमवार की सुबह मौसम ने करवट, बंूदाबांदी से बढ़ी ठंड


इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, आलोक स्वरूप, सुखदर्शन सिंह, बेदी, डॉ. अविनाश रमानी, सभासद हिमांशु गोयल, राजीव जैन, सीए अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, विनोद संगल, दिनेश मोहन एडवोकेट, कैलाश चन्द गुप्ता ज्ञानी जी, मनोज बाठला, एडीजीसी विक्रांत राठी, डा. हरिओम शर्मा, वरदान चौधरी, निखिल छाबडा एडवोकेट, हासानंद एडवोकेट, घनश्याम दास गोयल, कमल किशोर गुप्ता, राजन अग्रवाल, शिवकुमार प्रधान बामनहेडी, सत्यवीर सिंह, रीना अग्रवाल, राशि चौधरी, डॉ. मृणालिनी अनन्त आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। संचालन रितु सिक्का एवं रितु शर्मा द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़ें:  नहाते समय नदी में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत

Also Read This

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के

Read More »

सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुल्तानपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद सस्पेंड | वीडियो वायरल

सुल्तानपुर: “अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो, सीएमएस या सीएमओ की क्यों?” — यह विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को अब उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल के निर्देश पर की गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित कुमार घोष ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भास्कर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-स्कूल के पास खाली मकान में चल रही थी तमंचा फैक्ट्रीनिलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उनके कार्यकाल में

Read More »

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के बाद 22 फैक्ट्रियों को नोटिस चरथावल

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »