MUZAFFARNAGAR-जंगल में पेड़ से लटका मिला सोनू का शव, मचा हड़कम्प

मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव ढिंढ़ावली में जंगल में रविवार को सुबह ग्रामीणों को खेतों पर काम करने के लिए जाते समय एक युवक का शव पेड़ से लटका दिखाई दिया तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार को थाना शाहपुर पुलिस को कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र शाहपुर के ग्राम ढिंढ़ावली के जंगल में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना व थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर शव को नीचे उतारा गया व घटना स्थल का निरिक्षण किया गया। जानकारी करने मृतक का नाम मोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ढिढ़ावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर,उम्र करीब 21 वर्ष पता चला। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें:  क्रांति सेना ने किया सीएमओ कार्यालय का घेराव

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »