एसएसपी अभिषेक सिंह ने बदले आठ थानेदार, दो से छीना चार्ज

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा पुलिस विभाग की ओवरहालिंग का दौर अभी जारी है। एसएसपी ने जनपद के आठ थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदलने के साथ ही दो थानेदारों से थानों का चार्ज छीन लिया है। इनमें से एक थानेदार को गैर जनपद तबादला होने के कारण रिलीव कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन चौकी इंचार्ज का भी तबादला किया गया है। तबादला किये गये तीनों चौकी इंचार्ज को इनाम देते हुए पुलिस कप्तान ने चौकियों से हटाकर थानों का चार्ज सौंपा है।

इसे भी पढ़ें:  4th JUNE-मतगणना दिवस की तैयारियों को एडीएम ने किया निरीक्षण

एसएसपी अभिषेक सिंह ने थाना छपार के प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी को गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण रिलीव कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा थाना तितावी के एसएचओ इंस्पेक्टर विकास यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना छपार, थाना शाहपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक खतौली, खतौली एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश रोरिया को प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर, थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार को एसएचओ थाना सिविल लाइन बनाया गया है। थानाध्यक्ष पुरकाजी उप निरीक्षक सुनील कसाना को थानाध्यक्ष शाहपुर, थानाध्यक्ष फुगाना उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया को प्रभारी एण्टी नारकोटिक सैल, चौकी प्रभारी रोहाना उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष फुगाना, रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह भाटी को थानाध्यक्ष तितावी, थाना बुढ़ाना की पुलिस चौकी परासौली के इंचार्ज उप निरीक्षक जयवीर सिंह को थानाध्यक्ष पुरकाजी और एण्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जयवीर सिंह को एसओजी में तैनात किया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-किसान से दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »