Home » Uttar Pradesh » MEERAPUR-सपा की सुम्बुल और बसपा के शाहनजर ने ठोंकी ताल

MEERAPUR-सपा की सुम्बुल और बसपा के शाहनजर ने ठोंकी ताल

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सियासी अखाड़े में मुख्य मुकाबले की तस्वीर अब साफ होने लगी है। नामांकन समय अवधि के छठे दिन गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारी गहमागहमी का आलम बना रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में लौह उद्योग के एक प्रतिष्ठित घराने की बहू सुम्बुल राणा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शाहनजर ने पार्टी नेताओं और परिजनों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करते हुए दावेदारी पेश कर इस सियासी जंग को रोचक बनाने का काम किया है। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पति उद्यमी शाह मौहम्मद ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा, वहीं अन्य प्रत्याशियों ने भी आज अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, लेकिन मीरापुर सीट पर भाजपा रालोद गठबंधन से प्रत्याशी आने का इंतजार आज भी खत्म नहीं हो पाया। अभी तक मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा, बसपा और आसपा सहित 15 प्रत्याशियों के द्वारा पर्चे दाखिल करते हुए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत कर दिया गया है। आज नामांकन के लिए प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के आने के कारण भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे।

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। 13 नवम्बर को यहां पर मतदान कराया जायेगा और 23 नवम्बर को मतगणना के साथ ही परिणाम सामने आ जायेगा। इसके लिए 18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही हैं। 25 अक्टूबर की अपराहन तीन बजे तक इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश की जा सकेगी। इस सीट पर सपा ने पूर्व सासंद कादिर राणा की पुत्रवधु और बसपा नेता पूर्व सांसद मुनकाद अली की पुत्री सुम्बुल राणा पत्नी शाह मौहम्मद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बसपा से शाहनजर रूड़कली, आसपा से जाहिद हुसैन, एआईएमआईएम से अरशद राणा प्रत्याशी हैं। गुरूवार को सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनके पति उद्योगपति शाह मौहम्मद और परिजन भी मौजूद रहे। इससे पहले उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता उनके आवास पर पहुंचे और उनको जीत का आशीर्वाद दिया। राणा हाउस से एक लम्बे काफिले के साथ वो कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पहुंची सुम्बुल राणा ने सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट और अन्य नेताओं के साथ रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जानसठ के समक्ष नामांकन का एक सेट दाखिल किया।

इस दौरान उनका नामांकन कराने के लिए उनके साथ कलेक्ट्रेट तक सपा महासचिव सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व मंत्री जगदीश गुर्जर, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व जिलाध्यध्यक्ष प्रमोद त्यागी, प्रदेश सचिव विनय पाल प्रमुख, अनिता कश्यप, हेमानी, श्यामलाल बच्ची सैनी, सतेन्द्र सैनी, अब्दुल्ला राणा, साजिद हसन मौजूद रहे। भीड़ को बाहर ही रोक लिया गया था। कचहरी गेट से जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और दूसरे पार्टी नेताओं के साथ सुम्बुल ने अंदर जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बसपा प्रत्याशी शाहनजर रूड़कली ने भी पार्टी नेताओं के साथ कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष सतीश रवि, प्रेमचंद गौतम सहित अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय समाज दल से गुरूदर्शन सिंह, भारतीय जनसत्ता पार्टी से तरूण चौधरी और उद्यमी शाह मौहम्मद राणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

गुरूवार को सपा और बसपा सहित पांच प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल कर दावेदारी जताई गई। रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि गुरूवार को पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। इससे पूर्व दस प्रत्याशी पर्चे दाखिल करते हुए दावेदारी जता चुके हैं। गुरूवार तक मीरापुर उपचुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किये हैं। 25 अक्टूबर शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है और इस दिन भारी गहमागहमी का आलम बन सकता है। अभी भाजपा रालोद गठबंधन और एआईएमआईएम से प्रत्याशियों का नामांकन होना बाकी है। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की ओर से शुक्रवार को नामांकन पत्र के तीन अन्य सेट भी दाखिल कराने की तैयारी हैं। इसके साथ ही कुछ छोटे दलों और निर्दल प्रत्याशियों के द्वारा भी नामांकन करने की संभावना को देखते हुए नामांकन स्थल की सुरक्षा अंतिम दिन और कड़ी की जा सकती है। गुरूवार को सीओ सिटी एएसपी व्योम बिन्दल ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रखी।

सपा प्रत्याशी के साथ अंदर जाते लोगों को रोका, हुई कहासुनी

मुजफ्फरनगर। नामांकन स्थल पर अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंची सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के साथ अंदर जाते सपा नेताओं और समर्थकों को पुलिस कर्मियों ने कलेक्ट्रेट नामांकन स्थल के पहले ही चैकिंग प्वाइंट पर रोक लिया और सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्याशी के साथ केवल उसके चार प्रस्तावक ही जा पायेंगे। इसको लेकर सपा नेताओं की वहां पर तैनात पुलिस सुरक्षा अधिकारी के साथ तीखी कहासुनी भी होने लगी। बाद में प्रस्तावकों के साथ ही प्रत्याशी को अंदर दाखिल करने दिया गया। 

Also Read This

लाल किला धमाका: गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए-एनएसजी जांच में जुटी

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। घटना के कुछ घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए कई एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इसे भी पढ़ें:  एक पेड़ माँ के नाम, पर्यावरण से भावनात्मक जुड़ावः मीनाक्षी स्वरूपअमित शाह ने बताया कि शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास खड़ी एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। धमाके में कई राहगीर घायल हुए

Read More »

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, 8 की मौत और 24 घायल; दिल्ली-मुंबई में हाई अलर्ट

दिल्ली में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियाँ भी जलकर खाक हो गईं। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चुनाव में लटका महंगी नुमाइश का खेलघटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 24 के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल समेत नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।   सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके

Read More »

शर्म करो! शिक्षा के बाजारीकरण की आग में जला उज्जवलः चन्द्रशेखर

नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर की घटना पर उठाए गंभीर सवाल, रखी चार मांग मुज़फ्फरनगर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर के डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा आत्मदाह के प्रयास की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दर्दनाक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज, सरकार और शिक्षा तंत्र पर सबसे बड़ा कलंक है। अपने संदेश में आज़ाद ने कहा, शर्म करो! यह सिर्फ़ एक छात्र नहीं, बल्कि शिक्षा के बाजारीकरण की पूरी व्यवस्था जल रही है। आज़ाद भारत में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि शिक्षा के

Read More »

दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस

मंसूरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान किये थे ताबड़तोड़ फायर, दूल्हे से भी चलवाई रिवाल्वर मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता पर घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगा है। वायरल वीडियो में नेताजी और दूल्हा दोनों फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में प्रयोग हथियार का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्यवाही के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुई शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के वीडियो के मामले में आरोपी

Read More »

छात्र उज्ज्वल की मौत पर जनाक्रोशः नेताओं ने जताया शोक, सख्त कार्रवाई की मांग

मंत्री कपिल देव, अनिल कुमार, सांसद चंदन और हरेन्द्र के साथ भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया समाज के लिए बड़ी क्षति मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा की मौत के बाद जिले भर में शोक और आक्रोश का माहौल है। आम से लेकर खास तक, हर कोई इस दर्दनाक घटना से व्यथित है। जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, सांसदों, मंत्रियों और सामाजिक संगठनों ने उज्ज्वल की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सभी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उज्ज्वल राणा की तस्वीर साझा कर शोक, आक्रोश और न्याय

Read More »