Home » उत्तर-प्रदेश » कॉलेज में चोरी करने घुसा था चोर, सीसीटीवी ने दिया सुबूत और फिर….

कॉलेज में चोरी करने घुसा था चोर, सीसीटीवी ने दिया सुबूत और फिर….

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली स्थित सीता शरण इंटर कॉलेज में चोरी हो गई। चोरी करता हुआ आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। स्कूल के स्टाफ ने चोर की पहचान कर ली। इसके बाद खुद ही उसकी तलाश में भागदौड़ की और उसको पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

खतौली के सीता शरण इंटर कॉलेज में मंगलवार देर शाम चोर घुस गया। चोर ने विद्यालय परिसर में रखे गैस सिलेंडर व अन्य लोहे का सामान चोरी कर दिया। सुबह जब विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टॉफ स्कूल में पहुंचा तो सामान गायब मिला। सीसीटीवी कैमरा चेक किय। तो आरोपी पूरी गतिविधि के साथ कैमरे में कैद मिला। स्टाफ ने चोर की पहचान कर उसे आसपास के क्षेत्र से पकड़ कर नजदीकी भूड़ चौकी पुलिस को सौंप दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य की तरफ से तहरीर भी दी गई है। थाना प्रभारी उमेश रोरिया का कहना है कि कॉलेज में चोरी करने के आरोप में कॉलेज के स्टाफ ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। उसके खिलाफ तहरीर मिली है, सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है, जिसमें युवक चोरी करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »