ट्रैक्टर चालक ने दिखाई दबंगई, बाइक में बार-बार टक्कर मारकर दी धमकी, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। इस वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक दबंगई दिखाते हुए गली में खड़ी बाइक को बार बार अपने वाहन से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही गाली गलौच करते हुए बाइक चालक को धमकी भी दे रहा है। इस बीच घटना के समय काफी संख्या में खड़े लोग मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई और उसका वाहन भी जब्त कर लिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो रात के समय का है, इसमें एक ट्रैक्टर चालक दबंगई दिखाते हुए खूब उत्पात मचा रहा है। ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर बंधा हुआ है। उसी से वो अपने वाहन को बार बार आगे पीछे करते हुए गली में खड़ी बाइक को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर रहा है। गाली गलौच भी की और बाइक चालक को धमकी देकर वो वहां से चला गया। इस बीच काफी संख्या में खड़े लोग भी इस दबंगई के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाये। घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से शूट करने के बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि मामला 03 का है।

इस दिन सोशल मीडिया पर थानाक्षेत्र तितावी के ग्राम अमीननगर में एक ट्रैक्टर सवार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की वीडियो वायरल हुई। सीओ ने बताया कि थाना तितावी पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी की गयी तो पता चला कि ट्रैक्टर सवार नितिन पुत्र कालूराम निवासी अमीन नगर थाना तितावी द्वारा अमीननगर के ही निवासी समेश पुत्र सूरजमल की मोटरसाइकिल जोकि सड़क किनारे खड़ी थी, में टक्कर मार दी गई, जिस कारण समेश की बाइक गिर गई। जिस बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। सीओ ने बताया कि इसी बीच ट्रैक्टर सवार नितिन द्वारा ट्रैक्टर से समेश की मोटरसाइकिल में बार-बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जानकारी जुटाने क बाद थाना तितावी पुलिस द्वारा नितिन को ट्रैक्टर सहित हिरासत पुलिस में लिया गया और थाने लाकर उसको लॉकअप में बंद कर दिया गया। उससे पूछताछ भी की गई। इस प्रकरण में पीड़ित समेश से तहरीर लेकर कार्यवाही की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शहर के बाजारों में चौपहिया वाहन हो बैन, ई रिक्शा पर लगे लगाम

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  ताजा कूड़ा हटवाने को पालिका खर्च करेगी 1.74 करोड़कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने केबिनों

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  ताजा कूड़ा हटवाने को पालिका खर्च करेगी 1.74 करोड़ इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि यह कानून

Read More »