Home » उत्तर-प्रदेश » यूपी में 23 सीनियर IAS अफसरों का तबादला: गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज समेत 10 जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में 23 सीनियर IAS अफसरों का तबादला: गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज समेत 10 जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 23 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच जैसे 10 प्रमुख जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।


राज्य सरकार की ओर से यह कदम प्रशासनिक दक्षता और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। इसी क्रम में अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह पर राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।


क्यों बदले गए गोरखपुर डीएम?

गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को हाल ही में PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिला रिक्रूट्स से जुड़े विवाद के बाद हटा दिया गया है। अब वे नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वे जून 2022 से गोरखपुर में डीएम पद पर कार्यरत थे।


देखे पूरी लिस्ट : 



 



Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »