Home » उत्तर-प्रदेश » लखनऊ में उठी व्यापारियों के उत्पीड़न की आवाज

लखनऊ में उठी व्यापारियों के उत्पीड़न की आवाज

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देशन में लखनऊ में व्यापार संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल द्वारा प्रदेश भर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल ही उनके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की गई। बताया कि प्रदेश के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं एवं मुजफ्फरनगर सहित कुछ जिलों से जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त हो रही थी, उसके विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा तत्परता के साथ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न या शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कहीं से भी शोषण किए जाने की शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होगा।

बैठक को व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जीएसटी सहित कुछ विभाग के अधिकारी सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं उन्हें अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। इस अवसर पर व्यापार संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला द्वारा मुजफ्फरनगर के प्रमुख पदाधिकारी राकेश त्यागी को जिलाध्यक्ष व विजय प्रताप सिंह को जिला युवाध्यक्ष मुजफ्फरनगर व्यापार संगठन के पद के लिए मनोनयन पत्र सौंपे गए।

मुजफ्फरनगर से इस बैठक में सम्मिलित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल, जिला युवाध्यक्ष विजय प्रताप द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल का प्रदेश भर के व्यापारियों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर उनका हल कराने हेतु स्वागत सम्मान किया गया। 

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »