मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में डाकघर के पास स्थित सीसीटीवी कैमरों की दुकान में आज सुबह अचानक लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के इलाके में बड़ा हादसा होने से टल गया। अग्निकांड के कारण व्यापारी और परिजन गहरे सदमे में हैं।
नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर में मुख्य डाकघर के पास ही व्यापारी अनुभव कंसल पुत्र अशोक कुमार का आवास है, आवास के नीचे ही उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे की दुकान कर रखी है। मंगलवार की रात अनुभव रोजमर्रा की भांति अपनी दुकान को बंद कर गये थे। सवेरे लोगों ने उनको बताया कि उनकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। उन्होंने परिजनों के साथ आकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। करीब 8 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एफएसओ आरके यादव मय टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये।
मौके पर तीन फायर टैण्डर बुलाये गये। तेजी से दमकल कर्मियों ने काम किया। उन्होंने बताया कि आग अंदर से लगी होने के कारण दुकान का शटर और खिड़ी आदि तोड़ने पड़े। धुआं ज्यादा होने से आग बुझाने में टीम को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दो फायर टैण्डरों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी है, जांच की जा रही है। वहीं व्यापारी अनुभव कंसल ने घटना को लेकर बताया कि अचानक हाई वोल्टेज आ जाने के कारण ही दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ है। घटना से व्यापारी और उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। बताया कि आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया।