Home » Muzaffarnagar » पति की महिला मित्र ने गले में डाला दुपट्टा, बीयर-सिगरेट देकर बनाई वीडियो

पति की महिला मित्र ने गले में डाला दुपट्टा, बीयर-सिगरेट देकर बनाई वीडियो

कमरे में अकेली देखकर देवर ने किया रेप का प्रयास, दहेज में मांगे दस लाख और स्विफ्ट डिजायर

मुजफ्फरनगर। घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाए। महिला का कहना है कि पति की महिला मित्र ने उसके गले में दुपट्टा डालकर अपमानित करने के साथ ही हत्या का प्रयास किया और जबरन बीयर-सिगरेट पिलाकर वीडियो बनाई। वहीं, कमरे में अकेली पाकर देवर ने रेप का प्रयास किया। ससुरालियों द्वारा दहेज में दस लाख रुपये और स्विफ्ट डिजायर कार की मांग की गई। कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कालोनी निवासी शालिनी सिंह पुत्री जयपाल सिंह ने पुलिस से दहेज उत्पीड़न में अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत की है। आरोप है कि पति को दूसरी औरत जोकि उसकी महिला मित्र बताई जाती रही है के साथ सम्बंध है। शालिनी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी 03 दिसम्बर 2024 को जनपद शामली के कस्बा ऊन निवासी विपिन कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह के साथ हुई थी। शालिनी के अनुसार उनके पिता ने शादी में 20 रुपये खर्च करने के साथ ही 2.51 लाख रुपये नकद बतौर शगुन उपहार में विपिन के परिजनों को दिये थे। इसके बावजूद भी शालिनी का पति और सास-ससुर व अन्य ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और अक्सर कम दहेज लाने का ताना मारकर उसको अपमानित करते रहे। कुछ ही दिनों में सास कमलेश और अन्य लोगों ने दस लाख नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार की मांग शुरू कर दी और उसका उत्पीड़न करने लगे।
शालिनी ने यह बात अपने पिता से बताई तो उन्होंने डिमांड पूरी करने में असमर्थता व्यक्त की। आरोप है कि इसके बाद शालिनी के साथ मारपीट और बुरा बर्ताव शुरू कर दिया गया। शालिनी ने पुलिस को बताया कि एक दिन वो अपनी ससुराल के कमरे में अकेली थी, तभी उसका देवर सचिन कमरे में घुस आया और जबरन उसको दबोच लिया। अश्लील हरकते करते हुए सचिन ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर सचिन धमकी देकर भाग गया। शालिनी ने यह बात अपनी सास कमलेश और ससुर विरेन्द्र सिंह को बताई तो उन्होंने भी धमकाया और अतिरिक्त दहेज लाने तक उत्पीड़न करने की बात कही। तब तक उसकी शादी को मात्र 13 दिन ही हुए थे।
शालिनी ने अपने माता-पिता को यह बात बताई तो वो 15 दिसम्बर को ससुराल पहंुचे। आरोप है कि उनके साथ भी अभद्रता की गई। पिता शालिनी को लेकर घर आ गये। कुछ दिन बाद इस रिश्ते के बिचौलिया सुशील कुमार और समाज के कुछ मौजिज लोगों के हस्तक्षेप के बाद पिता ने शालिनी को फिर से उसकी ससुराल भेज दिया। इसके दो दिन बाद शालिनी को उनका पति विपिन गाजियाबाद लेकर चला गया। आरोप है कि वहां पर पति विपिन, ननद शालू उर्फ बेबी और पति की महिला मित्र जूही ने उसके गले में दुपट्टा डाल दिया और इसको नाटक करार दिया। जूही ने उसको बीयर की कैन और सिगरेट जबरन पकड़ाई और उसकी वीडियो भी बना ली। शालिनी का कहना है कि उसने गाजियाबाद में ही तैनात एक पुलिसकर्मी सतेन्द्र से पति को फोन पर संदिग्ध वार्तालाप करते हुए सुना तो उसको अपनी जान का खतरा बन गया। इसकी जानकाीर शालिनी ने अपने पिता को देकर गाजियाबाद बुलाया, इससे पहले ही पति विपिन उसको लेकर अपने घर ऊन आ गया। यहां शालिनी से आठ कोरे पृष्ठों पर हस्ताक्षर कराये गये और जेवर आदि के साथ सारा स्त्रीधन ले लिया। इसके बाद पति ने उसको भरतिया कालोनी मायके में छोड़ा और धमकी देकर चला गया। पुलिस ने इस मामले में शालिनी की शिकायत पर उसके पति विपिन, ससुर विरेन्द्र सिंह, सास कमलेश, ननद बबली, शालू उर्फ बेबी, देवर सचिन और महिला मित्र जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सरकारी, लेकिन फीस प्राइवेट

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »