किरायेदारी सत्यापन अभियान के दौरान मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में बने और अधबने पटाखे बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फ़रनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत थाना चरथावल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कस्बे के पावटी रोड पर स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण करने वाले एक व्यक्ति को भारी मात्रा में बने-अधबने पटाखों और निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में थाना चरथावल पुलिस टीम को किराएदारों और नौकरों के सत्यापन के लिए अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस को पावटी रोड पर एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखों के निर्माण और भंडारण की सूचना मिली। तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चरथावल पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में तैयार और अर्ध-तैयार पटाखे, साथ ही उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि चरथावल पुलिस ने मौके से अरशद पुत्र रियासत (उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी मौहल्ला तीरगरान, कस्बा चरथावल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त की गई सामग्री में पटाखों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा और तैयार माल शामिल है। जैसे तैयार/अर्ध-तैयार पटाखे जिसमें 1600 अनार पटाखे और 05 प्लास्टिक के कट्टों में करीब 1600 अधबने अनार। 25 किग्रा रूई पाउडर, 10 किग्रा लाल मिट्टी, 15 किग्रा चिपकन पदार्थ, 05 किग्रा काला चिंगारी लोहा केमिकल, 03 किग्रा शोरा सफेद रंग का केमिकल, 100 फ्यूज (बत्ती), 94 बण्डल कच्चा माल अनार बनाने हेतु (कुल 3778 खाकी रंग), 500 लेबल वाला एक पैकेट गत्ता और 08 सील पैकिंग मशीन मय 08 लोहा डाई, 02 छलनी केमिकल छानने वाली, एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी, विभिन्न ब्रांड के लगभग 200 स्टीकर, और 03 फायर सेफ्टी सिलिंडर भी जब्त किए। चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त अरशद के खिलाफ धारा 288/125 बीएनएस और 5/9ठ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त अरशद का पूर्व में भी विस्फोटक अधिनियम के तहत आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।





