विकास भवन में किसानों का प्रदर्शन, सड़कोंदृनालियों व पेयजल समस्याओं के समाधान की उठी मांग, कार्य शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले किसानों ने शनिवार को विकास भवन मुजफ्फरनगर परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना खतौली ब्लॉक के गांव सिरदन में लंबे समय से अधूरे पड़े विकास कार्यों के विरोध में आयोजित किया गया। ग्रामीण समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने किया। इस दौरान प्रदेश सचिव राधे प्रणामी, जिला उपाध्यक्ष सैयद मुमताज अली सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने आरोप लगाया कि गांव सिरदन में सड़क निर्माण, नालियों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य वर्षों से लंबित हैं। इसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार संबंधित विभागों को शिकायत देने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किए गए।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सिरदन गांव के विकास कार्यों को जल्द शुरू नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और प्रशासन की उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं प्रदेश सचिव राधे प्रणामी ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को तत्काल शुरू कराने की मांग की। किसानों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई, तो संघर्ष और व्यापक रूप लेगा।






