आईआईए की श्रम कानून मीटिंग में उद्योगों को मिली व्यावहारिक जानकारी

आईआईए के डिवीजनल सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल ने जानकारी दी कि जनवरी माह में लखनऊ में एक फूड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चौप्टर द्वारा श्रम कानूनों पर एक महत्वपूर्ण ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन होटल स्वर्ण इन में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ श्रम कानून सलाहकार उमेश गोयल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए चौप्टर चेयरमैन अमित जैन, डिवीजनल सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल, सचिव राहुल मित्तल एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ किया गया।

अपने संबोधन में चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में उद्योगों के लिए श्रम कानूनों की सही एवं समयानुकूल जानकारी अत्यंत आवश्यक है। श्रम कानूनों की स्पष्ट समझ से उद्योग अनावश्यक विवादों, दंडात्मक कार्यवाहियों तथा प्रशासनिक जटिलताओं से बच सकते हैं। मुख्य वक्ता उमेश गोयल ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए हालिया परिवर्तनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत चार नए श्रम कोड लागू किए गए हैं, जिनमें पूर्व के 22 श्रम कानूनों को समाहित किया गया है तथा 7 कानूनों को समाप्त किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में उद्योगों से संबंधित कई अनुपालन प्रक्रियाएं अभी भी पुराने श्रम कानूनों के अंतर्गत संचालित हो रही हैं, जिससे व्यवहारिक स्तर पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण, वेतन भुगतान, ग्रेच्युटी, पॉश एक्ट, सामाजिक सुरक्षा, निरीक्षण व्यवस्था एवं श्रमिक प्रबंधन से जुड़े प्रावधानों को सरल भाषा में समझाया तथा उद्यमियों के प्रश्नों के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए।

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों का बढ़ेगा डीए व बोनस

आईआईए के डिवीजनल सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल ने जानकारी दी कि जनवरी माह में लखनऊ में एक फूड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक उद्यमी अपनी आवश्यकता के अनुसार स्टॉल बुक करा सकते हैं। आईआईए के पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया ने श्रम कानूनों में सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों पर अपने विचार रखते हुए उद्योगों से समय रहते अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव राहुल मित्तल ने किया। उन्होंने बताया कि संगठनात्मक समन्वय एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हेतु आईआईए हेड ऑफिस के साथ प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से वर्चुअल मीटिंग आयोजित की जाती है। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों से इन बैठकों में सहभागिता करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में आईआईए कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में आईआईए के पूर्व चेयरमैन मनोज अरोरा, शरद जैन, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, दीपक सिंघल, सुशील अग्रवाल, युवा विंग कैप्टन अनमोल अग्रवाल, स्पेशल सेक्रेटरी अमन गुप्ता, राज शाह, सह-कोषाध्यक्ष नमन जैन, जगमोहन गोयल, पंकज जैन, अरविंद मित्तल, प्रीतुल जैन, पंकज मोहन गर्ग, अपूर्व गर्ग, सीए अमन गुप्ता, तुषार गुप्ता (एडवोकेट), आचमन गोयल, प्राची अरोरा, अजय अरोरा, अनुज कुच्छल, राकेश ढींगरा, सुनील चौधरी, डॉ. यशपाल सिंह, विवेक गोयल, सौरभ मित्तल, ललित अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार, स्पर्श वर्मा, प्रतीक किशोर मित्तल, कौशल अग्रवाल, मुदित जैन, राहुल गोयल, गौरव अरोरा सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  छात्र उज्ज्वल आत्महत्या प्रकरणः धर्मेन्द्र मलिक ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »