झांसी हत्याकांड: रिटायर्ड रेलकर्मी ने प्रेमिका की हत्या कर शव के टुकड़े जलाए, नीले बॉक्स से खुला राज

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने अपनी 27 साल छोटी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और सबूत मिटाने के लिए करीब सात दिनों तक रोज एक-एक अंग जलाता रहा।

शनिवार देर रात आरोपी 64 वर्षीय रामसिंह परिहार उर्फ बृजभान अधजले अंगों, हड्डियों और राख को एक नीले रंग के लोहे के बक्से में भरकर ठिकाने लगाने निकला। उसने एक लोडर ऑटो को 400 रुपये में बुक किया और बॉक्स को उसमें रखवाकर अपनी दूसरी पत्नी के घर तक पहुंचाया।

लेकिन बॉक्स से तेज बदबू आने और पानी टपकने पर लोडर चालक और मोहल्ले के लोगों को शक हुआ। रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  3 जुलाई को नगर में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

पुलिस ने जब बॉक्स को खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। बॉक्स में अधजले मानव अंग, हड्डियां, राख और कोयले के अवशेष मिले। पुलिस ने मौके से आरोपी के बेटे समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान 37 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। वह सीपरी बाजार क्षेत्र के बह्म नगर में आरोपी रामसिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी पहले से दो शादियां कर चुका था और प्रीति तीसरी महिला थी, जिसके साथ वह रह रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रीति आरोपी से लगातार पैसों की मांग कर रही थी। शुरुआत में आरोपी उसकी मांगें पूरी करता रहा, लेकिन बाद में दबाव बढ़ने लगा। इसी से परेशान होकर रामसिंह ने हत्या की साजिश रची।

इसे भी पढ़ें:  घर में घुसकर की मारपीट, सुशील मूंछ के नाम पर धमकाया

आरोपी ने बह्म नगर की पहाड़ी पर अपने रिश्तेदार का एक मकान करीब 20 दिन पहले किराए पर लिया था। करीब सात दिन पहले वह प्रीति को वहां लेकर गया और उसी मकान में उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर तिरपाल में रखे गए और रोजाना एक-एक अंग को जलाया जाता रहा।

शनिवार रात आरोपी ने नीले बॉक्स में अधजले अंग भरकर लोडर बुक किया। बॉक्स को लेकर वह सैंयर गेट के अंदर फूटा चौपड़ा मोहल्ले में पहुंचा, जहां उसकी दूसरी पत्नी गीता रायकवार रहती है। आरोपी ने बॉक्स वहां रखवाया और खुद पीछे आने की बात कहकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  स्कूल जा रही स्कॉर्पियो पलटी, बच्चे की मौत, सात घायल

लोडर चालक जय सिंह पाल ने बताया कि रामसिंह ने बॉक्स को घरेलू सामान बताया था। बॉक्स से बदबू और पानी गिरता देख उन्हें शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी रामसिंह का चरित्र पहले से संदिग्ध रहा है। वह पहले भी लिव-इन रिश्तों में रह चुका है और महिलाओं के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं माना जाता था।

एसपी सिटी ने बताया कि मृतका के पहले पति राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी रामसिंह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Also Read This

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट को लेकर AI तस्वीरों का विवाद, AAP सांसद संजय सिंह समेत 8 लोगों पर FIR

Manikarnika Ghat वाराणसी। काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है और मणिकर्णिका घाट सनातन आस्था का सबसे पवित्र प्रतीक माना जाता है। बीते वर्षों में काशी के विकास और घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर कई परियोजनाएं शुरू की गईं, लेकिन हाल के दिनों में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका घाट से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिन्हें प्रशासन ने फर्जी और AI से निर्मित बताया है। पुलिस का कहना है कि इन भ्रामक तस्वीरों और वीडियो के जरिए समाज में भ्रम और धार्मिक विद्वेष फैलाने की कोशिश की गई। AI से बनी तस्वीरें वायरल करने

Read More »

देवबंद में साध्वी आशु गिरी बनीं महामंडलेश्वर, पंचायती निरंजनी अखाड़े का भव्य पट्टाभिषेक समारोह

देवबंद। श्री रामकृष्ण सेवा सदन चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के तत्वावधान में साध्वी आशु गिरी के महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक विधि-विधान और अखाड़ा परंपरा के अनुसार संपन्न हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से आए साधु-संतों, विद्वान आचार्यों और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। समारोह के दौरान अखाड़े के प्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चादर विधि संपन्न कर साध्वी आशु गिरी को प्रतिष्ठित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया। इसके पश्चात पुष्प वर्षा कर उन्हें अखाड़ा परंपरा के अनुरूप सम्मानित किया गया। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-10 करोड़ की स्मैक के साथ चार शातिर तस्कर

Read More »

“अब वो कभी नहीं मिलेंगे…” ताबूत से लिपटकर रोती रही मां, देहरादून हादसे में मेजर शुभम शहीद

मेरठ | देहरादून। देहरादून सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सेना के मेजर शुभम सैनी का पार्थिव शरीर रविवार को जब मेरठ के उनके पैतृक गांव घसौली पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। ताबूत देखते ही चीख-पुकार मच गई। मां और बहन बार-बार बेहोश होती रहीं, जबकि पूरा गांव अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा। सेना के जवान जब पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ मेजर शुभम सैनी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, तो भाई-बहन खुद को रोक नहीं सके। इसे भी पढ़ें:  एथलीट की अमेरिका में सड़क हादसे में मौतबहन ने आर्मी अफसरों से रोते हुए कहा— “अब वो हमें

Read More »

जोधपुर जेल में एकांत कारावास के बीच भी सकारात्मक हैं Sonam Wangchuk, जेल अनुभवों पर लिख रहे किताब

Sonam Wangchu नई दिल्ली | जोधपुर प्रसिद्ध क्लाइमेट एक्टिविस्ट और इनोवेटर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchu) जोधपुर जेल में एकांत कारावास की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत और आशावादी बने हुए हैं। उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बताया कि जेल में बिताए जा रहे समय का वांगचुक सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब लिख रहे हैं, जिसका प्रस्तावित शीर्षक ‘फॉरएवर पॉजिटिव’ रखा गया है। एक इंटरव्यू में गीतांजलि आंगमो ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद वांगचुक का मनोबल कमजोर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि कठिन हालातों के बीच भी वे आत्मचिंतन, पढ़ाई और लेखन में

Read More »

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी ने देवबंद पहुंच मंत्री बृजेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर में स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को समय न दे पाने से कार्यकर्ताओं में दिखी निराशा

Read More »