Home » Blog » लखीमपुर खीरी बस- वैन टक्कर: 5 की मौत, कई गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी बस- वैन टक्कर: 5 की मौत, कई गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी। खीरी थाना क्षेत्र के ओयल चौकी इलाके में रोडवेज बस और यात्री वैन की आमने-सामने भिड़ंत में बड़ा हादसा हो गया। वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन तेज रफ्तार से सीतापुर से लखीमपुर की ओर जा रही थी। मोड़ पर आते ही उसका संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रही लखनऊ डिपो की बस से भिड़ गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन करीब 10 फीट तक घिसटती चली गई। चालक सुनील (निवासी पिपरिया) स्टेयरिंग और सीट के बीच दबकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। आगे की सीट पर बैठे दो और यात्रियों की भी वहीं मौत हो गई।

मंजर और राहत कार्य

टक्कर से वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। क्रेन और एंबुलेंस की मदद से घायलो को अस्पताल भेजा गया। बस यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर लगा जाम हटाया जा सका।

पुल और मोड़ ने बढ़ाया खतरा

ओयल चौकी से पहले बड़ी नहर पर बने पुल पर पिछले 15 दिन से मरम्मत का काम चल रहा है। यहां एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा था। पुल से पहले का तेज मोड़ हादसे की वजह बना।

घायलों की स्थिति

वैन में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से 3 बच्चे और कई महिलाएं शामिल थीं। घायलों में सलमान अली और उनकी पत्नी निशा (घनपुर नौरगाबाद), सर्वेश कुमार (इंशनगर), शारदा प्रसाद (पटुआ), संजय यादव (सैदापुर सदौना) और पुष्पा (पिपराकोठी) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »