बरेली- नवाबगंज में प्रेम विवाह के एक साल बाद ही पति ने मंगलवार को गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में बेड के नीचे शव और पास ही रक्तरंजित हंसिया पड़ा मिला। रात में मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने पति व देवर समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पति व देवर हिरासत में हैं। हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अनीता (21) से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी में परिवार के साथ रहने लगा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने अनिल से पूछताछ की। उसने बताया कि घर में पत्नी अनीता व उसका (अनिल का) छोटा भाई सचिन साथ रहते थे। वह ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई, जबकि सचिन मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। सुबह दोनों भाई काम पर निकल गए थे। इस बीच किसी ने घर में घुसकर अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी। शाम को दोनों लौटे तो घर में ताला लगा देखा। अनीता का मोबाइल नंबर बंद था। अनीता का पता नहीं चला तो ताला तोड़कर अंदर घुसे, बेड के पास जमीन पर पत्नी का शव पड़ा देखा। एसपी उत्तरी की पूछताछ के दौरान ही अनीता के भाई चंद्रपाल ने बहनोई अनिल, बहन के देवर सचिन व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति मुख्य आरोपी प्रतीत हो रहा है। घटना किस वजह से की गई इसकी जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हकीकत जल्द ही सामने आएगी।

अलीगढ़ में SDM की गाड़ी पर पथराव, नगर निगम की कार्रवाई से भड़की भीड़ | SDM घायल
अलीगढ़। अलीगढ़ जिले के अतरौली क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हिंसक झड़प हो गई। नाराज लोगों ने मौके पर पहुंचे SDM अतरौली की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और अधिकारी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम अतरौली क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान स्थानीय लोग विरोध करने लगे और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ ने SDM की गाड़ी पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसे भी पढ़ें: IRCTC नया नियम: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ आधार यूजर्स के लिएपथराव के बीच SDM






