भाई की साली से लव मैरिज और कत्ल… एक साल में ही भर गया मन

बरेली- नवाबगंज में प्रेम विवाह के एक साल बाद ही पति ने मंगलवार को गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में बेड के नीचे शव और पास ही रक्तरंजित हंसिया पड़ा मिला। रात में मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने पति व देवर समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पति व देवर हिरासत में हैं। हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अनीता (21) से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी में परिवार के साथ रहने लगा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने अनिल से पूछताछ की। उसने बताया कि घर में पत्नी अनीता व उसका (अनिल का) छोटा भाई सचिन साथ रहते थे। वह ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई, जबकि सचिन मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। सुबह दोनों भाई काम पर निकल गए थे। इस बीच किसी ने घर में घुसकर अनीता की गला रेतकर हत्या कर दी। शाम को दोनों लौटे तो घर में ताला लगा देखा। अनीता का मोबाइल नंबर बंद था। अनीता का पता नहीं चला तो ताला तोड़कर अंदर घुसे, बेड के पास जमीन पर पत्नी का शव पड़ा देखा। एसपी उत्तरी की पूछताछ के दौरान ही अनीता के भाई चंद्रपाल ने बहनोई अनिल, बहन के देवर सचिन व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति मुख्य आरोपी प्रतीत हो रहा है। घटना किस वजह से की गई इसकी जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हकीकत जल्द ही सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें:  आरडीएफ पर तकरारः रंगदार धर्मेन्द्र मलिक के समर्थन में सड़कों पर जन सैलाब

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  दारुल उलूम पहुंचे आमिर खान मुत्ताकी, महिला पत्रकारों को मिली नसीहत इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि

Read More »