सर्वाधिक एनकाउंटरः बुढ़ाना पुलिस टीम को कप्तान ने किया सम्मानित

100 से अधिक मुठभेड़ में शामिल कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्रि और 70 से अधिक एनकाउंटर करने वाले चौकी प्रभारी संदीप चौधरी की टीम को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना पुलिस ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए 30 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय शातिर बदमाश गुलजार उर्फ मामा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एसपी देहात आदित्य बंसल ने गुरुवार को बुढ़ाना पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गिरफ्तार बदमाश गुलजार उर्फ मामा पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पानीपत पुलिस ने भी उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। वह ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंपर जैसे बड़े वाहनों की चोरी और अंतरराज्यीय नेटवर्क चलाने के लिए कुख्यात था। उल्लेखनीय है कि अपने पूरे अपराधी करियर में गुलजार ने कभी बाइक चोरी नहीं की, बल्कि भारी वाहनों पर ही हाथ साफ करता रहा।
गुलजार की धरपकड़ में बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्रि और कस्बा चौकी प्रभारी संदीप चौधरी की टीम की अहम भूमिका रही। बताया जाता है कि कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्रि अब तक 100 से अधिक मुठभेड़ कर चुके हैं, जबकि चौकी प्रभारी संदीप चौधरी 70 से अधिक एनकाउंटर में बदमाशों को पीतल चखाने में शामिल रहे हैं। खतौली निवासी व दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ट्रैक्टर चोरी गैंग के इस सरगना गुलजार को दबोचने में चौकी प्रभारी संदीप चौधरी की निर्णायक भूमिका रही।
गिरफ्तारी अभियान में हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, सिपाही निवेश शर्मा और सुनील बैसला ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह किए बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में साहस और तत्परता दिखाई। बुढ़ाना कोतवाली पिछले कुछ वर्षों में जिले की सबसे अधिक मुठभेड़ करने वाली पुलिस इकाइयों में शामिल हो चुकी है। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के चलते इस टीम ने कई बड़े अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

इसे भी पढ़ें:  रिटायर्ड इंजीनियर को डिजीटल अरेस्ट कर 33.33 लाख की ठगी करने वाला एक गिरफ्तार

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »