युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है

मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता। जब युवा संगठनों की सोच मानवता की ओर होती है, तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आता है। युवा पंजाबी समाज ने लगातार 26 वर्षों तक जो सेवाभाव दिखाया है, वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि अन्य संगठनों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण है। इस अवसर पर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने भी शिविर आयोजन पर संगठन के पदाधिकारियों, समाज और चिकित्सकों व स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।

शिविर में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. सुधीर लूथरा, डा. विभोर जैन, डा. अरुण अरोरा, डा. जतिन धींगड़ा, अनिल कक्कड़, अरुण मारवाह सहित स्वास्थ्यकर्मी टीम ने निःस्वार्थ भाव से सेवाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के चेयरमैन नीरज मुंजाल, प्रेसीडेंट संजय वधावन, सचिव शैलेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रशांत मक्कड़, अनिल अरोरा, राजकुमार रहेजा, मनीष कुमार सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इसे भी पढ़ें:  BABA KA BIRTHDAY-हारे को सहारा देने स्वर्ण रथ पर सवार होकर आ रहे श्याम बाबा

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »