जल्दबाजी पड़ी जीवन पर भारी, रोहाना रोड पर ट्रक से टकराई बाइक, आगे निकलने के प्रयास में हुआ हादसा, दूसरा युवक गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ओवरटेक ने एक युवा की जिंदगी छीन ली। शनिवार की देर रात को रोहाना रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की अनदेखी पर सवाल खड़े करता है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना रोड पर शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक पर सवार दोनों युवक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे एक ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में बाइक चला रहे साजिद पुत्र अस्मत अली, उम्र लगभग 20 वर्ष, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे मुनव्वर पुत्र राशिद, उम्र लगभग 19 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए रोहाना रोड पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर यह संदेश देता है कि सड़क पर थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।





