Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-पटाखा व्यापारियों पर प्रशासन की कड़ी नजर, अफसरों ने निरीक्षण

मुजफ्फरनगर-पटाखा व्यापारियों पर प्रशासन की कड़ी नजर, अफसरों ने निरीक्षण

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुजफ्फरनगर। कानपुर में हाल ही में हुई ब्लास्ट की घटना से सबक लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस और प्रशासन हादसों को रोकने लिए पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इसके लिए ही जनपद में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें दीपावली से पूर्व जनपद में पटाखों की बिक्री को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में नई मंडी क्षेत्र में पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने इन प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर सुरक्षा बंदोबस्त और पटाखों के वैध भण्डारण तथा बिक्री की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कानपुर में हुए हालिया पटाखा ब्लास्ट की भयावह घटना ने प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई शुरू कर दी है। दीपावली जैसे बड़े पर्व से पहले जिले में पटाखा कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठानों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। नई मंडी में पुलिस प्रशासन की टीम ने कई पटाखा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, सीओ नई मंडी राजू साव तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों की दुकानों और गोदामों की गहन जांच की तथा सुरक्षा के सभी मानकों की समीक्षा की।

चेकिंग के दौरान व्यापारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए कि वे आग से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं। विशेष रूप से पानी, रेत और अग्निशमन यंत्रों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने कहा कि कानपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हम पूरी तरह सतर्क हैं। सभी व्यापारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। पुलिस और प्रशासन की इस सक्रियता से आम जनता में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। दीपावली पर्व से पहले चलाया गया यह अभियान जनहित और जनसुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »