दोनों पक्षों के बीच प्लाट पर मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में चल रहा है कि मुकदमा, कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में एक संपत्ति विवाद में दो लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप है कि दोनों लोगों ने जमीन पर तैनात सुरक्षा गार्ड को धमकाते हुए अवैध कब्जा करने के लिए प्रवेश की कोशिश की। ये प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद सामने आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला द्वारिकापुरी निवासी विवेक मित्तल पुत्र स्व. लवकुश मित्तल ने थाने में तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवेक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी माता शशि मित्तल एवं चाची स्व. अरूणा मित्तल के द्वारा आनन्द नर्सिंग होम भोपा रोड़ पर जमीन को बजरिये बैनामा खरीद करके एक अहाते के रूप में उसकी चारदीवारी करके पेड पौधे लगाकर लगातार काबिज चली आ रही हैं। प्लाट की चारदीवारी के अन्दर एक कमरा तथा मैन रोड पर मुख्य द्वार लोहे का तथा उत्तर दिशा में भी एक छोटा द्वार लगा रखा है तथा मुख्य द्वार पर पूरे परिवार के सदस्यों के नाम की प्लेट लगा रखी है।
विवेक का आरोप है कि सुरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र बूलचन्द शर्मा निवासी पटेल नगर आदि द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की गई, जिस कारण शशि मित्तल एवं अरुणा मित्तल द्वारा सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि के विरूद्ध कब्जे में हस्तक्षेप न करने हेतु वाद योजित किये गये हैं, जो इस समय दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है जिनकी पैरवी उनके चाचा सेवानिवृत्त जज विजय कुमार मित्तल द्वारा की जा रही है। आरोप है कि सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि द्वारा दीवानी न्यायालय मे वाद विचाराधीन होने के बावजूद स्वय एवं अपने साथी देवेन्द्र आदि के साथ जाकर प्लाट पर नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड को गाली गलौच व धमकाते हुए प्लाट के अन्दर घुसने का प्रयास किया तथा मोबाईल द्वारा फोटो व विडियो मुख्य द्वार की बनायी गयी।
विवेक ने कहा कि 18 अक्टूबर को समय करीब 3 बजे पुनः सुरेन्द्र कुमार शर्मा व उसके साथियों द्वारा प्लाट पर नियुक्त सिक्योरिटी गार्ड को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि गेट का ताला खोलो हमें अन्दर जाना है। सिक्योरिटी गार्ड के मना करने पर सुरेन्द्र कुमार शर्मा व अन्य ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां रखी कुर्सी पर खड़े होकर मोबाईल से जबरदस्ती वीडियो बनायी और फोटोग्राफ्स खींचे। सिक्योरिटी गार्ड फोन से विवेक को घटना की सूचना दी। आरोप लगाया कि सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि द्वारा उनकी भूमि के बराबर में स्थित जय प्रकाश की अन्य भूमि पर मुकदमा हारने के पश्चात् कब्जा करने की कोशिश की गयी। जिसके सम्बन्ध में सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि के विरूद्ध थाना नई मण्डी मे मुकदमा पंजीकृत हुआ। सुरेन्द्र कुमार शर्मा व देवेन्द्र आदि लोगो की जमीनों पर अवैधानिक कब्जा करने का प्रयास करते है। बताया कि सुरेन्द्र कुमार शर्मा के खिलाफ कई मामले न्यायालयों मंे विचाराधीन हैं। विवेक ने बताया कि उन्होंने मामले में कार्यवाही के लिए पूर्व में भी पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुरेन्द्र शर्मा और देवेन्द्र के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करते हुए पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।







