मुज़फ्फरनगर-बिजनौर मार्ग पर स्थित गंगा बैराज पुल को करीब एक महीने बाद आम जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया है। लंबे समय से चल रहे मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते इस पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया था। इससे हज़ारों लोगों को दैनिक सफर, व्यापारिक गतिविधियों, स्कूल-कॉलेज और नौकरी तक पहुँचने में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
मंत्री के हस्तक्षेप से हुआ मार्ग बहाल
उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मामले में हस्तक्षेप कर संबंधित विभागों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। उनकी लगातार निगरानी और समीक्षा के चलते आखिरकार पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया।
बंद होने से बढ़ी थी परेशानी, खुलने पर मिली राहत
पुल बंद होने से खासकर शिक्षक, व्यापारी, नौकरीपेशा लोग और रोजाना सफर करने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे थे। अब पुल खुलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है और आवागमन सुचारु हो गया है।