Home » Muzaffarnagar » खुन्नस निकालने को लाठी-डंडे लेकर खड़े दस युवकों को दबोचा

खुन्नस निकालने को लाठी-डंडे लेकर खड़े दस युवकों को दबोचा

Clip art of Muzaffarnagar police arresting ten youths with sticks at Kakrouli

ककरौली में पुलिस ने चैकिंग के दौरान युवकों की गैंगवार को टाला, एक कार और दो बाइक सीज

मुजफ्फरनगर। मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए गैंगवार की तैयारी करके आये दस युवकों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गैरकानूनी रूप से जमाव करते हुए हिंसा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया। इन युवकों के पास से पुलिस ने लाठी-डंडे और हमले में प्रयुक्त अन्य घातक सामग्री बरामद की तो एक कार और दो बाइकों को भी जब्त करते हुए सीज कर दिया।
ककरौली थाने में उप निरीक्षक शिवचरण सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि 24 अगस्त की रात्रि को वो अपने हमराह उप निरीक्षक दिनेश सिंह, सिपाहियों जोगेन्द्र सिंह, ललित मोरल और रघुराज सिंह के साथ गश्त पर थे। ककरौली से बेहडा सादात चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि ओमानंद इंटर कॉलेज के यात्री शेड के पास कुछ युवक लड़ाई झगड़ा करने के इरादे से हथियार लेकर खड़े हैं। रात्रि करीब साढ़े दस बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। पुलिस ने मोरना की तरफ जाने वाले रास्ते से भागदौड़ कर दस युवकों को पकड़ लिया, जबकि 10-12 युवक चकमा देकर फरार हो गये। पकड़े गये युवकों में सभी 18 से 19 वर्ष के नवयुवक हैं। इनमें शिवा पुत्र धीर सिंह निवासी बापूधाम गाजियाबाद, तुषार पुत्र सतवेन्द्र निवासी ग्राम छछरौली भोपा, प्रशांत पुत्र प्रदीप कुमार, अंश पुत्र विनोद, अनुज पुत्र सुन्दर और शिवांग पुत्र अशोक कुमार निवासीगण ग्राम चौरावाला ककरौली, विपिन पुत्र धीरज, अमूल पुत्र राकेश, हरिओम पुत्र राकेश और दीपक पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम मोरना शामिल हैं। इनके पास से लाठी, डंडे, बेल्ट सहित हमला करने में प्रयुक्त दूसरे सामान के साथ ही 600 रुपये नगद, एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाहनों के दस्तावेज और डीएल नहीं दिखाने पर उनको सीज कर दिया गया। एसओ ककरौली ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसमें आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 190 और 190-2 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों में अमूल ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया है कि भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडाहेडी निवासी सोहित पुत्र भोपाल सिंह ने उसको मोबाइल फोन पर देख लेने की धमकी दी थी और आज उसको सोहित ने ही मिलने के लिए बेहडा सादात चौराहे पर बुलाया था। इसी कहासुनी की रंजिश में अमूल अपने साथियों को साथ लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर आया और सोहित के आने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उनको दबोच लिया।

इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर: TET आदेश के खिलाफ शिक्षकों का विरोध, सेवा से बाहर करने पर ज्ञापन

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  बीआईएस का लोगो विश्वास का प्रतीक, उद्योग भी इससे जुड़ेंः मीनाक्षी स्वरूप संघ के

Read More »