ककरौली में पुलिस ने चैकिंग के दौरान युवकों की गैंगवार को टाला, एक कार और दो बाइक सीज
मुजफ्फरनगर। मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए गैंगवार की तैयारी करके आये दस युवकों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गैरकानूनी रूप से जमाव करते हुए हिंसा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया। इन युवकों के पास से पुलिस ने लाठी-डंडे और हमले में प्रयुक्त अन्य घातक सामग्री बरामद की तो एक कार और दो बाइकों को भी जब्त करते हुए सीज कर दिया।
ककरौली थाने में उप निरीक्षक शिवचरण सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि 24 अगस्त की रात्रि को वो अपने हमराह उप निरीक्षक दिनेश सिंह, सिपाहियों जोगेन्द्र सिंह, ललित मोरल और रघुराज सिंह के साथ गश्त पर थे। ककरौली से बेहडा सादात चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि ओमानंद इंटर कॉलेज के यात्री शेड के पास कुछ युवक लड़ाई झगड़ा करने के इरादे से हथियार लेकर खड़े हैं। रात्रि करीब साढ़े दस बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। पुलिस ने मोरना की तरफ जाने वाले रास्ते से भागदौड़ कर दस युवकों को पकड़ लिया, जबकि 10-12 युवक चकमा देकर फरार हो गये। पकड़े गये युवकों में सभी 18 से 19 वर्ष के नवयुवक हैं। इनमें शिवा पुत्र धीर सिंह निवासी बापूधाम गाजियाबाद, तुषार पुत्र सतवेन्द्र निवासी ग्राम छछरौली भोपा, प्रशांत पुत्र प्रदीप कुमार, अंश पुत्र विनोद, अनुज पुत्र सुन्दर और शिवांग पुत्र अशोक कुमार निवासीगण ग्राम चौरावाला ककरौली, विपिन पुत्र धीरज, अमूल पुत्र राकेश, हरिओम पुत्र राकेश और दीपक पुत्र राजवीर निवासीगण ग्राम मोरना शामिल हैं। इनके पास से लाठी, डंडे, बेल्ट सहित हमला करने में प्रयुक्त दूसरे सामान के साथ ही 600 रुपये नगद, एक कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। वाहनों के दस्तावेज और डीएल नहीं दिखाने पर उनको सीज कर दिया गया। एसओ ककरौली ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, इसमें आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 190 और 190-2 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों में अमूल ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया है कि भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडाहेडी निवासी सोहित पुत्र भोपाल सिंह ने उसको मोबाइल फोन पर देख लेने की धमकी दी थी और आज उसको सोहित ने ही मिलने के लिए बेहडा सादात चौराहे पर बुलाया था। इसी कहासुनी की रंजिश में अमूल अपने साथियों को साथ लेकर लाठी-डंडों से लैस होकर आया और सोहित के आने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उनको दबोच लिया।







