Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-करवा चौथ की चकाचौंध से दमके बाजार, सज-धज में जुटीं सुहागनें

मुजफ्फरनगर-करवा चौथ की चकाचौंध से दमके बाजार, सज-धज में जुटीं सुहागनें

शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव करने पड़े।

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को मनाए जाने वाले सुहागिनों के प्रमुख पर्व करवा चौथ को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। त्योहार को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया, वहीं बाजारों में साज-सज्जा, मेहंदी और श्रृंगार के सामान की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव करने पड़े। वहीं कई हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाजारों में भ्रमण कर मेहंदी स्टॉल का निरीक्षण किया।

शहर के शिव चौक, झांसी की रानी, सदर बाजार, भगत सिंह रोड, रूड़की रोड जैसे इलाकों में मेहंदी लगाने के लिए दर्जनों स्टॉल सजे रहे, जहां महिलाओं और युवतियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पारंपरिक लिबास में सजधज कर महिलाएं करवा चौथ की खरीदारी करती नजर आईं। बाजारों में भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शिव चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों को ‘वनवे’ कर दिया गया। सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए कई मार्गों पर अस्थायी बैरिकेडिंग लगाई गई। इससे जहां एक ओर ट्रैफिक व्यवस्थित रहा, वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानों पर वाहन चालकों को रास्ता बदलने के निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए टीएसआई राकेश कुमार और उनकी टीम दिनभर मैदान में डटी रही। उन्होंने शहर में जाम मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कई मार्गों को समयबद्ध रूप से बंद कर ‘वनवे’ सिस्टम लागू किया। टीएसआई राकेश कुमार ने बताया कि करवा चौथ जैसे त्योहारों पर बाजारों में ज़बरदस्त भीड़ होती है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता होती है कि लोग सुरक्षित रूप से खरीदारी कर सकें और कोई जाम की स्थिति ना बने।

इसी क्रम में ट्रैफिक डायवर्जन की योजना पहले से बनाई गई थी, जिसे आज सफलतापूर्वक लागू किया गया। बाजार में दुकानदारों ने बताया कि इस बार करवा चौथ से पहले अच्छी ग्राहकी हो रही है। मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, श्रृंगार बॉक्स, पूजा की थाली व छलनी की बिक्री में इजाफा हुआ है। बताया कि त्योहार से एक दिन पहले बाजारों में जो भीड़ उमड़ी है, उसने कोरोना काल के बाद पहली बार असली त्योहार वाली रौनक लौटाई है।वहीं शिवसेना शिंदे और शिवसेना यूटीबी गुटों के कार्यकर्ता भी बाजारों में भ्रमण पर निकले। इन हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर में मेहंदी के स्टाल, ब्यूटी पार्लर आदि पर निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि यहां पर कोई गैर सम्प्रदाय का युवक या व्यक्ति तो कार्य नहीं कर रहा है। इस दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। प्रशासन की ओर से शुक्रवार को भी बाजारों में यातायात नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि चंद्रदर्शन के बाद होने वाली पूजा में कहीं कोई बाधा न उत्पन्न हो। महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »