कोतवाली प्रभारी रोरिया ने बताया कि बरामद क्रेटा कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी और उसका चेसिस नम्बर भी मिटाया गया।
मुजफ्फरनगर। गौकशी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से करीब तीन कुंतल गौमांस और एक क्रेटा कार बरामद की, जबकि गौकशी में संलिप्त चार शातिर गौकश तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में टीम द्वारा दबिशें दी जा रही हैं।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि गुरूवार की देर रात बुढ़ाना मोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि रेलवे लाइन के पास ग्राम खांजापुर के जंगल में एक चरी के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जंगल में पहुंचकर घेराबंदी की तो देखा कि कुछ लोग गौकशी में लिप्त हैं। पुलिस ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो अंधेरे का लाभ उठाते हुए वो जंगल की ओर फरार हो गये। तलाशने पर भी उनका कोई पता नहीं चला।
इनके पास से एक काले रंग की क्रेटा कार मिली, जिसके अंदर और कार के बाहर करीब तीन कुन्तल गौमांश मिला। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधि श्रीवास्तव को बुलाया गया। पशु चिकित्सक ने मांस का सैम्पल भरकर जांच के लिए भिजवाने की व्यवस्था की। इसके बाद शेष मांस को जेसीबी मशीन से गडढा खोदवाने के बाद दबवाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार चार गौकशों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से दो की पहचान फैसल और मुन्ना के रूप में हुई है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी रोरिया ने बताया कि बरामद क्रेटा कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी और उसका चेसिस नम्बर भी मिटाया गया। संभावना है कि कार को गौकशी के लिए ही प्रयोग किया जाता रहा है।