Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो, बुलैटरी, स्विफ्ट डिजायर और अर्टिगा जैसी निजी गाड़ियों को बिना पंजीकरण और नियमों का पालन किए अवैध रूप से टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है। इन वाहनों पर किसी भी प्रकार का कर या टोल शुल्क नहीं लिया जाता और कुछ वाहन तो 10 वर्ष से अधिक पुराने होने के बावजूद एनसीआर क्षेत्र में संचालित किए जा रहे हैं। एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि इन अवैध वाहनों को विभिन्न राजनीतिक दलों या संगठनों के झंडे लगाकर संचालन किया जा रहा है और जनपद के प्रमुख स्थानों जैसे संधावली ब्रिज मेरठ रोड, कादिर चाय वाले के पास बेगराजपुर चौकी थाना मंसूरपुर और रामपुर तिराहा पर अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर सवारी वसूली की जा रही है।

मोहम्मद दिलशाद अब्बासी ने बताया कि मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन पिछले चार वर्षाे से संबंधित विभागों और राज्य सरकार को समय-समय पर इस अवैध गतिविधि की सूचना दे रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले की गहन जांच कर अवैध टैक्सी संचालन और स्टैंड को बंद कराया जाए, ताकि पंजीकृत टैक्सी संचालकों और राज्य सरकार को होने वाला नुकसान रोका जा सके।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »