नाना ने ही नाती की जान ली, वजह चौंकाने वाली

पुणे के नाना पेठ इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ 5 सितंबर को 18 वर्षीय आयुष कोमकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे बदले की भावना काम कर रही थी और साजिश रचने वालों में मृतक के नाना बंदू आंदेकर सहित परिवार के सदस्य शामिल थे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पालिका ईओ की गाड़ी के भुगतान को लेकर भिड़ गये दो लिपिक

दरअसल, यह विवाद पिछले साल 1 सितंबर से शुरू हुआ था। उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता वनराज आंदेकर की हत्या हुई थी। इस मामले में आयुष की मां संजीवनी और पिता गणेश कोमकर को आरोपी बनाया गया था। संजीवनी, वनराज की बहन हैं और हत्या की जड़ में पारिवारिक संपत्ति का विवाद बताया गया था।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगरः मंत्री कपिल देव और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने विजय हिंदुस्तानी को मनाया

पुलिस के मुताबिक, वनराज आंदेकर की हत्या का बदला लेने के लिए उनके पिता बंदू आंदेकर (आयुष के नाना) ने नाती को खत्म करने की योजना बनाई। इस साजिश को अंजाम देने में परिवार के कई सदस्य भी शामिल थे।

इस हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटरों – अमन पठान और यश सिद्धेश्वर – को गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों को 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-सपा और बसपा ने दलितों के हक में उठाई आवाज

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »