Home » Uttar Pradesh » के मंत्री पर हमला — रास्ते में गाड़ी रोककर की अभद्रता

के मंत्री पर हमला — रास्ते में गाड़ी रोककर की अभद्रता

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: गुरुवार रात समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर हुए हमले से हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब मंत्री रॉबर्ट्सगंज से बैठक के बाद डाला लौट रहे थे। रास्ते में कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने और अभद्रता करने की कोशिश की।

सूत्रों के अनुसार, मंत्री का काफिला जब लोढ़ी टोल प्लाजा पार कर रहा था, तभी पीछे से आई एक स्विफ्ट डिज़ायर (UP32 KP 1042) कार ने एस्कॉर्ट वाहन को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश की। कुछ दूरी बाद कार सवारों ने मंत्री की गाड़ी के आगे आकर रास्ता रोक दिया और गाली-गलौज करते हुए बोनट व शीशे पर मुक्के मारने लगे।

स्थिति बिगड़ती देख मंत्री ने ड्राइवर को शीशा बंद रखने और तुरंत गाड़ी आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मोबाइल से ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चोपन थाने की टीम ने सोन नदी पुल के पास बैरियर पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका, लेकिन उसमें सवार युवक मौके से भाग निकले।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वाहन दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि नाम के दो अन्य युवक फरार बताए जा रहे हैं।

सोनभद्र के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह विवाद ओवरटेकिंग को लेकर हुआ था। मंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन से विवाद के बाद मामला बढ़ा।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना उस समय हुई जब मंत्री सोनभद्र कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी दौरे (15 नवंबर) की तैयारियों की समीक्षा बैठक करके लौट रहे थे। शाम लगभग 7 बजे उनका काफिला रवाना हुआ था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हमला, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा के तहत केस दर्ज किया है। टीम फरार दोनों युवकों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Also Read This

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »