मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना से पीड़ित एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में उसे मेरठ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 26 जनवरी की रात की बताई जा रही है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक अनुज सैनी किशोरी को बहला-फुसलाकर पशु बांधने के स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के परिवार को घटना की जानकारी होने पर किशोरी को उसके घर पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, अगले दिन सुबह होश में आने पर किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने आरोपी पक्ष से इस संबंध में बात की तो उन्हें सामाजिक बदनामी का हवाला देकर मामला दबाने का दबाव बनाया गया और कानूनी कार्रवाई करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इसी मानसिक दबाव में किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि उपचार के दौरान हालत में कुछ सुधार आने के बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार देर रात सीओ पंकज लवानिया गांव पहुंचे और थाना प्रभारी निरीक्षक से जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने आज बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म, पाक्सो अधिनियम, जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है

गणतंत्र दिवस विवाद का पटाक्षेप, रालोद नेता और सीओ खतौली के बीच सुलह
पुलिस लाइन समारोह में रालोद नेता कृष्णपाल राठी को सीट से सीओ ने उठाकर की थी अभद्रता





