यूपी में एक विधायक का वेतन 35 हजार और सांसद को 1.24 लाख मिल रही मासिक सैलरी, 2025 में ही बढ़ाया गया है वेतन।
मुजफ्फरनगर। पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में आई बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान में किसान संगठनों से केन्द्र सरकार से प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। ऐसे में मदद पहुंचाई जा रही है। संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय लोकदल ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया है। इसमें रालोद के सभी विधायक और सांसद अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत के लिए दान करेंगे।
रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ का प्रकोप कई राज्यों में गहरा रहा है। पंजाब सहित कई राज्य काफी प्रभावित हैं और गांवों में काफी नुकसान हुए हैं। ऐसे में एनडीए सरकार लगातार प्रभावितों तक मदद पहंुचाने का काम रही है। बाढ़ आपदा के कठिन समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय लोकदल ने भी योगदान के लिए कदम बढ़ाया है। इसमें पार्टी के तीनों सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (राज्यसभा सदस्य), चंदन चौहान सांसद बिजनौर, डॉ. राजकुमार सांगवान सांसद बागपत के अलावा, एमएलसी योगेश नवाहार, यूपी विधानसभा सदस्य बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, खतौली विधायक मदन भैया, जनपद बागपत के छपरौली से विधायक डॉ. अजय कुमार, जनपद मेरठ के सिवालखास से विधायक गुलाम मोहम्मद, जनपद शामली के थाना भवन से विधायक अशरफ अली खान, जनपद शामली के सदर विधान सभा विधायक प्रसन्न चौधरी, जनपद हाथरस के सादाबाद विधान सभा विधायक प्रदीप कुमार सिंह और मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की विधायक मिथलेश पाल के द्वारा बाढ़ राहत के लिए अपने एक माह का वेतन दान किया जायेगा।
बता दें कि यूपी के विधायकों और देश के सांसदों का 2025 में ही वेतन बढ़ाया गया है। यूपी में विधायकों को 25 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता था, अब उनको दस हजार की वृ(ि के साथ 35 हजार रुपये वेतन मिल रहा है। इसी प्रकार सांसदों को एक लाख मासिक वेतन मिलता था, जिसमें 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। देश के एक सांसद को वेतन के रूप में 1.24 लाख रुपये मिल रहे हैं। इस प्रकार करीब सवा सात लाख रुपये रालोद के विधायक और सांसद बाढ़ राहत के लिए दान करने जा रहे हैं। इसके लिए पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया है।