Home » Muzaffarnagar » विजयदशमी पर शिवसेना ने किया शस्त्र पूजन, हिंदू समाज को शस्त्रधारी बनने का आह्वान

विजयदशमी पर शिवसेना ने किया शस्त्र पूजन, हिंदू समाज को शस्त्रधारी बनने का आह्वान

ललित मोहन शर्मा बोले-हिंदू समाज को सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा

मुजफ्फरनगर। विजयदशमी पर्व के पावन अवसर पर शिवसेना और क्रांतिसेना द्वारा मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पार्टी कार्यालयों पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज को शस्त्रधारण के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सजग व सुसज्जित रहने के लिए प्रेरित करना था।

मुजफ्फरनगर में शहर के प्रकाश चौक मार्किट स्थित शिवसेना कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन के साथ हुई। इसके बाद तलवार, त्रिशूल, गदा सहित अन्य पारंपरिक शस्त्रों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवसेना और क्रांतिसेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर शिवसेना के पश्चिम यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने हिंदू समाज को टुकड़ों में बांट दिया है। उन्होंने कहा कि जिहादी ताकतें संगठित होकर सुनियोजित षड्यंत्रों के तहत अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं, जबकि हिंदू समाज आज भी जातिगत विवादों में उलझा हुआ है। उन्होंने हिंदू युवाओं से अपील की कि वे राजनीतिक दलों के झूठे वादों और प्रलोभनों से दूर रहें। हिंदू हित के नाम पर सत्ता में पहुंचने वाले नेताओं को चुनाव बाद समाज की कोई परवाह नहीं रहती,ऐसा कहते हुए ललित शर्मा ने युवाओं से नशा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक होने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ नेता प्रमोद अग्रवाल, महासचिव संजीव शंकर, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा, क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी सहित कई वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वक्ताओं ने भगवान श्रीराम के आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि जैसे प्रभु श्रीराम ने अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाया, वैसे ही वर्तमान समय में भी समाज की रक्षा के लिए युवाओं को शस्त्रधारी बनना चाहिए। ये शस्त्र आज नहीं तो कल, आत्मरक्षा और समाज रक्षा के लिए काम आएंगे। इस आयोजन में नरेंद्र ठाकुर, उज्ज्वल पंडित, राजन वर्मा, भवन मिश्रा, राजेंद्र तायल, बृजपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, योगेंद्र बिहारी, मंगतराम सोनकर, राकेश सोनकर, रामाशंकर यादव, सुमन प्रजापति, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, विवान चौधरी, गौरव शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शशि कुमार, बबलू ठाकुर, कपिल कश्यप, ललित रूहेला, राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, अनोखी दुबे, प्रभा, सविता, विकास चौहान, दीपक धीमान, तुषार ठाकुर, शिवम कुमार, मनोज कुमार, सतेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-एडीजीसी फौजदारी वीरेंद्र नागर ने दिया इस्तीफा

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »