Home » Muzaffarnagar » विकास बालियान के निर्देशन में जानसठ-मंसूरपुर में शूटिंग शुरू

विकास बालियान के निर्देशन में जानसठ-मंसूरपुर में शूटिंग शुरू

’वाणी रिकॉर्ड्स के बैनर तले शुरू हुईं तीन देसी फिल्मों की शूटिंग, नवंबर-दिसंबर में दर्शकों तक पहुंचेगी सौगात’

मुजफ्फरनगर। देसी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपनी पहचान को मजबूत कर रही है। हरियाणवी सिनेमा और देसी फिल्मों की यह धारा न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि अपनी भाषा, बोली, परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बड़ा माध्यम भी बन चुकी है। इसी कड़ी में वाणी रिकॉर्ड्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा देसी लाल यूट्यूब चौनल के लिए शुक्रवार को जानसठ और मंसूरपुर क्षेत्र के दो गांवों में एक साथ तीन फिल्मों का शुभारंभ किया गया।
सबसे पहले जानसठ क्षेत्र के जनधेड़ी गांव में डॉक्टर ब्रजवीर सिंह के सहयोग से विपीन चौधरी दुहन के आवास पर ष्गरीबीष् और ष्गरीब की बेटीष् फिल्म का मुहूर्त हुआ। फिल्म का शुभारंभ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र कुमार प्रमुख और चौधरी तंजेब सिंह ने मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से नारियल तोड़कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट भी फिल्माया गया।
इसके बाद मंसूरपुर क्षेत्र के पलड़ा गांव में भी एक अन्य फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया गया। इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार से जूझते आम आदमी की कहानी को परदे पर उतारा जाएगा। वहीं, तीसरी फिल्म की कथा सच्ची घटना पर आधारित है जहां एक अभावग्रस्त ग्रामीण परिवार की बेटी की है, जो अपनी लगन और मेहनत से पढ़ाई करते हुए अंततः आईपीएस अधिकारी बनती है।
इन फिल्मों में क्षेत्रीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है। मुजफ्फरनगर जनपद के अनेक प्रतिभाशाली कलाकार इन फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं, जिनमें आदित्य राठी, शिवांक बालियान, डीके चौहान, पारुल तिवारी, सुभाष देव भारती, वंशिका चौधरी, रिया चौधरी, वर्तिका पाल, सोनिका चौधरी गोलू, जितेंद्र मजलिसपुर, मंजू कुमार, अनूप कुमार, मोहित कुमार, तनुज धीमान, झंडा सिंह, बिजेंद्र सिंह, अमित राठी, तुषार राठी, सागर धीमान कोरियोग्राफर, बॉलीवुड एक्टर प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडे, कोमल सिद्धू, शिवानी, कोमल त्यागी, धर्मेंद्र आदि शामिल हैं। कई कलाकार पहली बार कैमरे के सामने काम करेंगे। फिल्म में डीओपी रहने वाले विकास सैनी भी उपस्थित रहे।
फिल्मों के निर्देशन की जिम्मेदारी देहाती फिल्म क्षेत्र के जाने माने निर्माता, निर्देशक और कलाकार विकास बालियान निभा रहे हैं। विकास बालियान पहले भी अपनी अदाकारी और निर्देशन से देसी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ चुके हैं। इस बार वे अपनी टीम के साथ बड़े सामाजिक संदेश देने वाली तीन पारिवारिक फिल्मों को दर्शकों के सामने लाने जा रहे हैं। दोनों ही शूटिंग स्थलों पर ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंचे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। वाणी रिकॉर्ड्स के प्रोडक्शन हाउस की ओर से बताया गया कि ये फिल्में अक्टूबर-नवंबर तक देसी लाल यूट्यूब चौनल पर रिलीज होंगी। ये फिल्में न केवल मनोरंजन करेंगी, बल्कि समाजहित और युवाओं को प्रेरित करने का कार्य भी करेंगी। जांघेड़ी गांव में ब्रजवीर सिंह, विपिन चौधरी, रौनक चौधरी, धीरज चौधरी, सतपाल उपाध्यक्ष, संजीव चौधरी, अलार सिंह, देव धीमान, आदित्य, शौर्य, ऋतिक, दीपांशु आदि उपस्थित रहे।

Also Read This

पुत्रवधु ने उड़ा दी घर में रखी रकम, दी मुकदमे की धमकी

ससुर का आरोप-घर में रखे 19.50 लाख रुपये मां और भाई को दिए, तीनों के खिलाफ मुकदमा मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी रकम को चुराकर अपनी मां और भाई के सहारे ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब उसने घर में रखी रकम के गायब होने के बाबत पुत्रवधु से पूछा तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जबकि उसकी मां और भाई की सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के तौर पर उनके पास है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी मौहम्मद शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी मोटी

Read More »

आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा

लखनऊ- बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि श्पार्टी का कार्य करने

Read More »