Home » Uttar Pradesh » शिक्षक दिवस 2025: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि

शिक्षक दिवस 2025: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि

लखनऊ। शिक्षक दिवस 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए कई अहम घोषणाएँ कीं। लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश के 9 लाख से अधिक शिक्षक कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसमें बेसिक, माध्यमिक, एडेड, सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षक शामिल होंगे। इतना ही नहीं, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइये भी इस योजना के दायरे में लाए जाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने को लेकर कमेटी गठित की गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद सकारात्मक फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा—

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र चिकित्या शिविर में 124 मरीज लाभान्वित

“शिक्षक राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। उन्हें स्वास्थ्य की चिंता से मुक्त करना सरकार का कर्तव्य है। एक शिक्षक का सम्मान किसी भी नेता या नौकरशाह से अलग है।”

शिक्षक दिवस पर 81 शिक्षकों का सम्मान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें 66 बेसिक शिक्षा के शिक्षक और 15 माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक शामिल रहे।

सम्मान स्वरूप शिक्षकों को 25 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न (मां सरस्वती की प्रतिमा) और शाल भेंट की गई।

इसे भी पढ़ें:  इस्लाम में बहुविवाह तभी मान्य, जब पत्नियों के बीच न्याय कर सके पति... हाईकोर्ट 

बेसिक शिक्षा विभाग से सम्मान पाने वालों में भदोही के संतोष कुमार सिंह, मेरठ की रेनू सिंह, लखीमपुर खीरी की मोहिनी श्रीवास्तव, प्रयागराज की डॉ. रीना मिश्रा और गोरखपुर के प्रमोद कुमार सिंह शामिल रहे।

‘उद्गम’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

इस अवसर पर सीएम योगी ने SCERT द्वारा तैयार शैक्षिक पुस्तकों और ‘उद्गम’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया। इसमें ‘गुल्लक’ बाल कहानी संग्रह, ‘बाल वाटिका’ हस्त पुस्तिका और शैक्षिक नवाचारों का संकलन जारी किया गया।

‘गुल्लक’ के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान को रोचक व सरल बनाने के साथ नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास किया जाएगा। वहीं ‘उद्गम’ पुस्तक में राज्यभर के शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों के सफल प्रयासों को समाहित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  चकबंदी : अब 75% किसानों की लिखित सहमति पर ही होगी चकबंदी

शिक्षा जगत में नई ऊर्जा

समारोह की शुरुआत जनता गर्ल्स आलमबाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा—

“शिक्षक दीपक की तरह होते हैं, जो खुद को जलाकर दूसरों का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आज का दिन डॉ. राधाकृष्णन के योगदान और शिक्षकों की निष्ठा को याद करने का अवसर है।”

Also Read This

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  इस्लाम में बहुविवाह तभी मान्य, जब पत्नियों के बीच न्याय कर सके पति… हाईकोर्ट 

Read More »

एम.जी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 लोगों को मिला लाभ

सतीश गोयल ने किया शुभारंभ, डॉ. स्वाति अग्रवाल ने किया रोगियों का परीक्षण, 45 का होगा फ्री ऑपरेशन मुजफ्फरनगर। एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एम.जी. चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सतीश चंद गोयल ने किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा अतिथियों, चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों और उपचार परामर्श लेने आये नेत्र रोगियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि रविवार को वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के निःशुल्क

Read More »