बढती शीत लहर के दृष्टिगत एडीएम वित्त द्वारा नगर पंचायत पुरकाजी में चेयरमैन जहीर के साथ किया निरीक्षण, परखी व्यवस्था
मुजफ्फरनगर। सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन बेसहारा और निराश्रित लोगों को भयंकर ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए सक्रिय हो चुका है। एडीएम वित्त बीती रात नगर पंचायत पुरकाजी पहुंचे और वहां पर चेयरमैन जहीर फारूकी द्वारा सर्दी से बचने के लिए लोगों के लिए की गई रैन बसेरे तथा अलाव आदि की व्यवस्था को परखने का काम किया। रैन बसेरे में व्यवस्था देखकर एडीएम ने भी चेयरमैन जहीर के प्रयासों की सराहना की।
जनपद में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड से आमजन, विशेषकर असहाय, निराश्रित एवं खुले में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार द्वारा नगर पंचायत पुरकाजी में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम द्वारा रैन बसेरे में समस्त व्यव्स्थाओ बिजली आपूर्तिॉ पीने के पानी की उपलब्धताॉ बैड सीटॉ कम्बलॉ एवं शौचालयों की साफकृसफाई सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुदृढ रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शीतलहर की तीव्रता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा नगर पंचायत पुरकाजी क्षेत्र में चिन्हित स्थलो पर रात में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देशित दिये गये।
चेयरमैन जहीर फारूकी ने एडीएम वित्त को बताया कि रेन बसेरों में नये बिस्तरों के साथ ही अलाव की व्यवस्था की वो स्वयं निगरानी कर रहे हैं। शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्था की जा रही है। नगर पंचायत की टीम भी पुलिस के सहयोग से रात्रिकालीन भ्रमण करते हुए नगर में बेसहारा लोगों को सड़कों से उठाकर रेन बसेरों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय है। जिला प्रशासन मुज़फ्फरनगर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के दौरान स्वयं सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से देर रात खुले में न रहें तथा यदि किसी बेसहारा या असहाय व्यक्ति को ठंड में खुले में सोते हुए देखें तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
राजस्व टीम के साथ एडीएम ने शीतलहर से बचाव को चलाया विशेष अभियान, सड़कों से उठाकर रेन बसेरों में पहुंचाए गए बेसहारा नागरिक
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपद में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड से आमजन, विशेषकर असहाय, निराश्रित एवं खुले में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा नगर क्षेत्र मुज़फ्फरनगर में विशेष रात्रिकालीन अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में सड़कों, फुटपाथों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौराहों, बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुले में सो रहे नागरिकों को शीतलहर से होने वाले संभावित गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से अवगत कराना तथा उन्हें सुरक्षित आश्रय स्थलों अर्थात रेन बसेरों में पहुंचाना रहा। प्रशासन की टीम द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रत्येक नागरिक से संवाद स्थापित किया गया और उन्हें ठंड से बचाव के लिए रेन बसेरों में रात्रि विश्राम करने के लिए प्रेरित किया गया।






