Home » Muzaffarnagar » कलेक्ट्रेट कर्मियों ने पंजाब बाढ़ राहत के लिए दी एक लाख की राशि

कलेक्ट्रेट कर्मियों ने पंजाब बाढ़ राहत के लिए दी एक लाख की राशि

एडीएम वित्त एवं एडीएम प्रशासन को उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रिीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा के पदाधिकारियों ने सौंपी धनराशि

मुजफ्फरनगर। पंजाब में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट कर्मियों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक लाख रुपये की राहत राशि जुटाई। यह सहयोग राशि सोमवार को उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह को सौंपी। इसके बाद राशि औपचारिक रूप से पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अम्मार हैदर, सचिव मनीष कुमार शर्मा और संगठन मंत्री पुष्पेन्द्र कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित कर्मचारियों में शैफालिका साहनी, नरेन्द्र कुमार, सुभाष राठी, पीयूष कुमार, सचिन कुमार, विजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, कुलदीप कुमार और आशीष कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। अध्यक्ष अम्मार हैदर और सचिव मनीष कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में कलेक्ट्रेट परिवार का यह योगदान न सिर्फ मानवीय संवेदना बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। साथ ही उन्होंने समाज के अन्य वर्गों से भी अपील की कि वे आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग करें।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »