जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर ने रचा लाभ का नया कीर्तिमान, 91वीं आम सभा सम्पन्न, विकास और पारदर्शिता पर जोर
मुजफ्फरनगर। सहकारिता को मजबूत करने और किसानों व सदस्यों के हित में बैंक की प्रगति को साझा करने के उद्देश्य से जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, मुजफ्फरनगर की 91वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को भव्य रूप से आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा बैंक डेलीगेट्स की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 91वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को पंजाबी बारातघर, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर डॉ. सुधीर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शामली तेजेन्द्र निर्वाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सपना कश्यप, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, यशपाल पवार सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि, बैंक डेलीगेट्स एवं विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह ने प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सभी अतिथियों का बुके, पटका, शाल, मोमेंटो एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बैठक में बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बैंक ने वर्ष 2024-25 में 2022.08 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो गत वर्ष की तुलना में 680 लाख रुपये अधिक है। बैंक की जमा राशि 2240.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2318.33 करोड़ रुपये हो गई है। बैठक में सदस्य समितियों को 11 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सभा के दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने नई समितियों का शीघ्र संचालन, ऋण के लिए भूमि बंधक, खाद वितरण की व्यवस्था, ब्याज अनुदान तथा लालूखेड़ी समिति की जर्जर भवन समस्या जैसे मुद्दे उठाए। इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं जनपदीय आयुक्त सहकारिता ने शासन के नियमों व निर्देशों की जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए शाखा झिंझाना एवं शाखा नई मंडी, मुजफ्फरनगर के शाखा प्रबंधकों तथा सोहंजनी जाटान चूना, चरथावल एवं झिंझाना समितियों के सचिवों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व सहकारिता पर कुछ गिने-चुने परिवारों का वर्चस्व था, लेकिन अब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता नए स्वरूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक निरंतर प्रगति करेगा। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि व्यक्ति और पद अस्थायी होते हैं, लेकिन जिला सहकारी बैंक लगभग एक शताब्दी से जनसेवा करता आ रहा है, इसलिए सभी को बैंक हित को सर्वाेपरि रखकर कार्य करना चाहिए। डॉ. सुधीर सैनी ने सहकारिता को जनपद के विकास का “पावर हाउस” बताया, वहीं तेजेन्द्र निर्वाल ने इसे स्थानीय विकास की “रीढ़” बताते हुए सभी सहकारिता कर्मियों से सहयोग का आह्वान किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि जिला सहकारी बैंक का कार्य सराहनीय है, परंतु कुछ समितियों के कामकाज में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सहकारी संस्थाओं में घोटालों पर अंकुश लगा है और पारदर्शिता बढ़ी है। उन्होंने बड़े उद्योगों के साथ-साथ छोटे किसानों की ऋण आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता देने पर बल दिया। बैठक में उपसभापति मुकेश कुमार जैन, संचालक दिनेश कुमार, सोमबीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, आशीष त्यानी, नाबार्ड के जिला प्रबंधक निलय वत्स तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अरिमर्दन सिंह गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व संचालक इन्द्रपाल सिंह द्वारा किया गया। इस प्रकार 91वीं वार्षिक आम सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सहकारिता के सशक्तिकरण और किसानों के हित में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया गया।






