देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित मंदिर और मूर्तियों से छेड़छाड़, पाल समाज के लोगों पर लाठीचार्ज को लेकर जताया गहरा आक्रोश
मुजफ्फरनगर। वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित मंदिर व अन्य धार्मिक संरचनाओं से छेड़छाड़, मूर्तियों और धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों तथा विरोध करने पहुंचे श्रद्धालुओं और पाल समाज पर हुए लाठीचार्ज व दर्ज मुकदमों के विरोध में बुधवार को पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में न्याय की मांग की। उनका कहना था कि यह प्रकरण सीधे धार्मिक आस्था से जुड़ा है, ऐसे में शांतिपूर्ण विरोध करने वालों पर मुकदमे दर्ज करना अनुचित है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे पाल समाज के लोगों ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी से जुड़ी धार्मिक धरोहरों के साथ छेड़छाड़ और बदलाव की स्थिति बेहद गंभीर है। मंदिर, मूर्तियां और धार्मिक चिह्न सनातन आस्था के प्रतीक हैं, जिनके साथ किसी भी तरह की तोड़फोड़ या परिवर्तन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि मंदिर व अन्य संरचनाओं को पूर्व स्थिति में यथावत रखा जाए और किसी भी प्रकार के बदलाव पर तत्काल रोक लगाई जाए। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, जब श्रद्धालु और पाल समाज के लोग अपनी धार्मिक भावनाओं के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए गए। समाज के लोगों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की बात सुनने के बजाय उन पर मुकदमे लिखना न्यायोचित नहीं है, जिससे समाज में आक्रोश और पीड़ा व्याप्त है।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि मणिकर्णिका घाट स्थित राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा बनवाए गए मंदिर व धार्मिक संरचनाओं को यथावत सुरक्षित रखा जाए, मंदिरों, मूर्तियों और धार्मिक चिह्नों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, तोड़फोड़ या बदलाव पर तुरंत रोक लगाई जाए, धार्मिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाने वालों की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, विरोध करने पहुंचे श्रद्धालुओं और पाल समाज के युवाओं पर दर्ज सभी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं तथा लाठीचार्ज कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय व वैधानिक कार्रवाई की जाए।
समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन न्यायिक एसडीएम कृष्णकांत को सौंपा गया। इसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार जिलाधिकारी ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी मांगों को शासन तक भेज दिया गया है और जो भी न्यायसंगत होगा, उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल, रमेश चंद पाल, राज सिंह पाल, पुष्पांकर पाल, दीप्ति पाल, कैप्टन पवित्र पाल, विक्रम पाल, पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट, पवन पाल, जगदीश पाल, मनोज पाल, सुनील पाल, रामपाल, प्रमोद कुमार पाल, सुनील कुमार पाल, सत्येंद्र पाल, मोहन प्रजापति, हरेंद्र पाल, गुलजारी लाल, संदीप पाल, पवन पाल, अंकित चंदेल, गुल्लू प्रधान, मुन्ना पाल, विजयपाल, सुमित पाल, देशपाल, पंकज पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






